इंडियन 2 के सेट पर हुए हादसे में मारे गए लोगों के परिवार को 1-1 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद करेंगे कमल हासन

इस फिल्म की तो इसका निर्देशन एस शंकर कर रहे हैं. ये फिल्म कमल हासन की 1996 में रिलीज हुई 'इंडियन' की सीक्वल है जिसे लायका प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनाया जा रहा है.

कमल हासन (Photo Credits: Instagram)

सुपरस्टार कमल हासन (Kamal Haasan) की फिल्म इंडियन 2 (Indian 2) के सेट पर बुधवार रात 9.30 बजे हुए हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक कमाल हासन की फिल्म इंडियन 2 की शूटिंग चेन्नई (Chennai) के ईवीपी स्टूडियो में चल रही थी उस दौरान एक क्रेन के क्रश हो जाने के चलते 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि घटना में 10 लोग घायल भी हुए हैं. इस बड़ी खबर ने पूरी इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है. ऐसे में अब कमल हासन ने ऐलान किया है कि घटना में मारे गए लोगों के परिवार को 1-1 करोड़ रुपए की मदद राशि दी जाएगी.

गौरतलब है कि कमल की फिल्म 'इंडियन 2' (Indian 2) के सेट पर हुए इस हादसे में मरने वाले लोगों के नाम मधु और चंद्रन हैं. मधु 29 साल के थे वही चंद्रन की उम्र 60 साल है. इसके अलावा एक असिस्टेंट डायरेक्टर कृष्णा की भी इस हादसे में जान चली गई है. कृष्णा सिर्फ 34 साल के थे.

बात करे इस फिल्म की तो इसका निर्देशन एस शंकर कर रहे हैं. ये फिल्म कमल हासन की 1996 में रिलीज हुई 'इंडियन' की सीक्वल है जिसे लायका प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनाया जा रहा है. फिल्म में सिद्धार्थ और काजल अग्रवाल भूमिका भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म को "लायका" के बैनर तले बनाया जा रहा है

Share Now

\