विंग कमांडर अभिनंदन लौटे भारत तो सोनू निगम ने की लोगों से अपील- अब तमीजदार बनें और पाकिस्तान को चिढ़ाना बंद करें
सोनू निगम (Photo Credits: Instagram)

विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान (Wing Commander Abhinandan Vartamaan) आज अपने वतन लौट आए. पाकिस्तान (Pakistan) की जमीन पर लगभग 60 घंटे का समय गुजारने के बाद आखिरकार वो भारत लौटे. उनकी वापसी से देशभर में लोग काफी खुश हैं और उनका तहे दिल से स्वागत भी कर रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड के मशहूर गायक सोनू निगम (Sonu Nigam) ने भी अब बयान देते हुए कहा है कि दोनों देशों को इसी तरह से बर्ताव करना चाहिए और कोई भी फैसला सोच-समझकर लेना चाहिए.

न्यूज 18 की खबर के अनुसार, सोनी निगम ने कहा कि भारत (India) हमेशा से अमन प्रिय देश रहा है और वो कभी भी युद्ध की तरफदारी नहीं करता क्योंकि इससे सिर्फ विनाश होता है. लेकिन युद्ध की बात होती भी हैं तो वो देश के साथ हैं. उन्होंने कहा, "जो भी ये देश करेगा मैं इस देश के हर फैसले के साथ एक सच्चे हिंदुस्तानी की तरह खड़ा रहूंगा." सोनू ने सभी से अनुरोध करते हुए कहा कि वें देश की जनता से अपील करना चाहते हैं कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह का जहर न उगला जाए और ना ही किसी की भी मौत का जश्न मनाते हुए पाकिस्तानियों को चिढ़ाया न जाए क्योंकि ये सब करके हमें कुछ भी हासिल नहीं होगा.

ये भी पढ़ें: पुलवामा आतंकी हमला: सोनू निगम का लेफ्ट विंग पर हमला, कहा- CRPF के लोग थे, बड़ी बात नहीं है, आप दुख मत मनाइए !

सोनू ने कहा कि आज हम लोग सोशल मीडिया पर हमलों का जश्न मना रहे हैं और कह रहे हैं हम जीत गए. लेकिन हमें तमीजदार बनने की जरूरत है न कि बच्चों की तरह व्यवहार करना चाहिए. इस वक्त हमें सब्र के साथ काम लेना चाहिए. सोनू ने कहा कि अगर हम सभी को बदला भी लेना है तो समझदारी के साथ ऐसा करना होगा. किसी की मौत का हम भला जश्न कैसे मना सकते हैं? ये इंसानियत में नहीं है क्योंकि फिर मौत चाहे यहां की हो या फिर पाकिस्तान के लोगों की.

सोनू निगम ने आगे अपनी बात को पूरी करते हुए कहा कि आतंकवाद गुमराह किए गए लोगों की एक सेना है और जो लोग खुद गुमराह हैं उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकालने के चक्कर में हम वहां की मासूम अवाम पर अपना क्रोध क्यों निकालें? इसलिए सोशल मीडिया पर हमें समझदारी से पेश आना चाहिए.