पुलवामा आतंकी हमला: जंग की बात करने वालों पर भड़के सोनू निगम, कहा- लोग जंग की बात करते हैं लेकिन आर्मी में नहीं जाते 
पुलवामा आतंकी हमला और सोनू निगम का बयान (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड के वर्सटाइल सिंगर सोनू निगम(Sonu Nigam) ने एक बार फिर पुलवामा आतंकी हमले को लेकर अपनी बात रखी है. एक मीडिया कॉन्क्लेव अटेंड करने आए सोनू निगम ने कहा कि कुछ लोग जंग की बात तो करते हैं लेकिन खुद आर्मी में भर्ती नहीं होना चाहते हैं. उनका कहना है कि जो लोग जंग की बात करते हैं उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं कि जंग क्या होती है.

सोनू ने बताया कि कोई नहीं जानता कि जंग कितनी लंबी चल सकती है. जंग केवल बॉर्डर तक सीमित नहीं रहती और ये हम सब तक पहुंच सकती. उन्होंने कहा कि अगर जंग होती है तो जाहिर तौर पर चीजों के दम बढ़ेंगे और बाद वही लोग कहेंगे कि सरकार ने दाम बढ़ा दिए. कोई भी जंग आसान नहीं होती.

ये भी पढ़ें: विंग कमांडर अभिनंदन लौटे भारत तो सोनू निगम ने की लोगों से अपील- अब तमीजदार बनें और पाकिस्तान को चिढ़ाना बंद करें

इसके बाद सोनू ने पाकिस्तानी कलाकारों (Pakistani artists) पर बैन के विषय पर को लेकर बात की. सोनू ने सवाल करते हुए पूछा कि हम बच्चों की तरह अपने सवाल क्यों बदलते हैं. पाकिस्तानी कलाकारों को बैन कर देने से मसले का हम नहीं निकलेगा. हमारा देश अपनी पुरानी सभ्यता और संस्कृति के कारण मशहूर है और फिर यहां छोटी बाते तो होनी ही नहीं चाहिए. इस मामले में हमें थोड़ा मैच्योर बनने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें: पुलवामा आतंकी हमला: सोनू निगम का लेफ्ट विंग पर हमला, कहा- CRPF के लोग थे, बड़ी बात नहीं है, आप दुख मत मनाइए !

इससे पहले भी सोनू पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Terror Attack) को लेकर अपनी बात रख चुके हैं. इससे पहले उन्होंने कहा था, "भारत (India) हमेशा से अमन प्रिय देश रहा है और वो कभी भी युद्ध की तरफदारी नहीं करता क्योंकि इससे सिर्फ विनाश होता है. लेकिन युद्ध की बात होती भी हैं तो वो देश के साथ हैं. उन्होंने कहा, "जो भी ये देश करेगा मैं इस देश के हर फैसले के साथ एक सच्चे हिंदुस्तानी की तरह खड़ा रहूंगा."