![सोनू निगम के जन्मदिन पर ए आर रहमान ने इस हिट सॉन्ग को शेयर करके दी बधाई सोनू निगम के जन्मदिन पर ए आर रहमान ने इस हिट सॉन्ग को शेयर करके दी बधाई](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/07/sonu-nigam-a-r-rahman-380x214.jpg)
भारतीय मनोरंजन जगत के वर्सटाइल सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) आज अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं. सन 1973 में हरयाणा के फरीदाबाद में जन्में सोनू ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी आवाज से सभी का दिल जीत लिया. आज उनके जन्मदिन के मौके पर जहां फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई सारे सेलिब्रिटीज उन्हें बधाई दे रहे हैं वहीं देश के मशहूर म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान (A R Rahman) ने भी उन्हें खास अंदाज मव बर्थडे विश किया.
रहमान ने शाहरुख खान पर फिल्माए गए उनके गीत 'सतरंगी रे' (Satarangi Re) को शेयर करके ट्विटर पर सोनू निगम को उनके जन्मदिन के लिए बधाई दी. गाने की लिंक शेयर करके उन्होंने लिखा, "हैप्पी बर्थडे सोनू निगम."
Happy birthday #SonuNigam https://t.co/RhS6vTzCsS via @YouTube
— A.R.Rahman (@arrahman) July 30, 2019
सिंगर अरमान मालिक (Armaan Malik) ने भी सोनू निगम को बेहद स्पेशल अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी.
Whenever anyone says #SonuNigam.. this is my heart! I was going through my gallery to find our pictures together since it’s his birthday but then I stumbled upon this moving art video I had taken in a London restaurant & I thought this perfectly describes my feelings towards him! pic.twitter.com/D5BDxWU16Q
— ARMAAN MALIK (@ArmaanMalik22) July 30, 2019
उन्होंने अपने ट्विटर पर एक धड़कते हुए दिल का आर्ट शेयर करके लिखा, "जब कोई सोनू निगम कहता है तो मेरा दिल ऐसा होता है ! मैं आपके जन्मदिन पर अपनी गैलरी में आपके साथ अपनी फोटो खोज रहा हठ और उस दौरान मैं इस मूविंग हार्ट का वीडियो देखकर अचंभित रह गया. ये मैंने लंदन के एक रेस्टोरेंट में लिया था और सोचा कि आपके लिए मेरी भावनाओं को सही मायने में दर्शाता है."