सुशांत सिंह राजपूत और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'सोन चिरैया' (Sonchiraiya) का ट्रेलर आज फिल्म के मेकर्स ने इंटरनेट पर रिलीज कर दिया है. ये फिल्म चंबल की घाटी और वहां के डाकुओं की दमदार कहानी को दर्शाती है. इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) डाकू की भूमिका में नजर आ रहे हैं. वहीं फिल्म में भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) भी अहम रोल में नजर आएंगी. फिल्म के इस ट्रेलर को सुशांत ने ट्विटर पर शेयर किया है.
ट्रेलर को शेयर करके सुशांत ने लिखा, "हराम की नौकरी, जी का जंजाल."
हराम की नौकरी, जी का जंजाल | #SonchiriyaTrailer out now: https://t.co/hgiR9NkbRA
@bhumipednekar @BajpayeeManoj @RanvirShorey
Sonchiriya Official Trailer: दिल दहला देगी चंबल के डाकुओं की ये कहानी, देखें फिल्म का ये ट्रेलर
सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की फिल्म 'सोन चिरैया' का ये ट्रेलर यहां देखें
सुशांत सिंह राजपूत और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'सोन चिरैया' (Sonchiraiya) का ट्रेलर आज फिल्म के मेकर्स ने इंटरनेट पर रिलीज कर दिया है. ये फिल्म चंबल की घाटी और वहां के डाकुओं की दमदार कहानी को दर्शाती है. इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) डाकू की भूमिका में नजर आ रहे हैं. वहीं फिल्म में भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) भी अहम रोल में नजर आएंगी. फिल्म के इस ट्रेलर को सुशांत ने ट्विटर पर शेयर किया है.
ट्रेलर को शेयर करके सुशांत ने लिखा, "हराम की नौकरी, जी का जंजाल."
हराम की नौकरी, जी का जंजाल | #SonchiriyaTrailer out now: https://t.co/hgiR9NkbRA
@bhumipednekar @BajpayeeManoj @RanvirShorey @ranaashutosh10 #AbhishekChaubey @RonnieScrewvala @ZeeMusicCompany @RSVPMovies #Sonchiriya pic.twitter.com/Q9n57eOI3J
— Sushant Singh Rajput (@itsSSR) January 7, 2019
सुशांत द्वारा दिए गए कैप्शन में उनका डकैत अंदाज साफ झलकता है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि किस तरह से चंबल के डकैतों के खिलाफ सरकार ने कार्रवाई की और किस तरह से इन डकैतों ने भी पुलिस के आगे झुकने से मना कर दिया.
फिल्म का ये ट्रेलर बेहद शानदार है और इसके डायलॉग्स भी जबरदस्त हैं. इस फिल्म में आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) और रणवीर शोरे (Ranveer Shorey) भी नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन अभिषेक चौबे (Abhishek Chaubey) ने किया है. इस फिल्म के लिए काम 2017 से ही चल रहा था और आखिरकार ये फिल्म अब अपनी रिलीज की और बढ़ रही है.
फिल्म का निर्माण रोंनी स्क्रूवाला (Ronnie Screwvala) ने किया है और ये फिल्म 8 फरवरी, 2019 में रिलीज हो रही है.