सिंगिंग सेंसेशन रानू मंडल विदेश में कर सकती हैं परफॉर्म, दुनियाभर के फैंस सुनने को हैं बेताब
कोलकाता के रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर मशहूर हुई रानू मंडल को देशभर में लोगों से प्रेम मिला. उनकी आवाज को सुनने के बाद बॉलीवुड म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया ने भी उन्हें अपनी फिल्म में गाने का मौका दिया. अब खबर आ रही है कि रानू जल्द ही विदेश में भी परफॉर्म कर सकती हैं.
Ranu Mondal Song Video: कोलकाता के रानाघाट रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का गाना गाकर मशहूर हुई रानू मंडल (Ranu Mondal) आज सफलता की सीढ़ी चढ़ती जा रही हैं. सोशल मीडिया पर रानू का वीडियो वायरल (viral) होने के बाद उन्हें लोगों से शाबासी मिली और इसका नतीजा ये रहा है कि हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) ने उन्हें अपनी आगामी फिल्म 'हैप्पी हार्डी और हीर' (Happy Hardy aur Heer) में गाना गाने का मौका दिया.
रानू आज प्ले बेक सिंगर के रूप में मशहूर हैं जिन्हें देशभर में लोग जानने और पहचानने लगे हैं. रानू की डिमांड भी अब काफी बढ़ती जा रही है. आपको बता दें कि रानू को देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी फैंस सुनना चाहते हैं.
विदेश में भी लोग रानू की आवाज के फैन हो गए हैं और उन्हें लाइव सुनना चाहते हैं. ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि रानू विदेश में परफॉर्म करने जा सकती है. कल तक जिस रानू मंडल के पास वोटर आइडी तक नहीं था वो हाल ही में पासपोर्ट ऑफिस में नजर आईं.
नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, रानू अपने असिस्टेंट्स अतिंद्र चक्रबर्ती (Atindra Chakraborty) और तपन दास के साथ पासपोर्ट ऑफिस (Passport office) में नजर आईं. अतींद्र ने मीडिया को बताया कि वो रानू और उनके दस्तावेज पासपोर्ट कार्यालय में जमा कराने आए थे.
अतींद्र ने ही मीडिया को बताया कि विदेश से भी फैंस रानू को सुनना चाहते हैं और इसी के लिए उन्हें कई सारे कॉल्स और मैसेजेस आ रहे हैं. इसी वजह से अतींद्र अपना और रानू का पासपोर्ट बनवा रहे हैं.
आपको बता दें कि रानू को लेकर हिमेश ने कहा था कि उनकी आवाज बहुत सुरीली है और वो एक अच्छी इंसान भी हैं. बॉलीवुड हिमेश ने ही रानू को उनके बॉलीवुड करियर की इस शुरुआत के लिए गाइड भी किया है.