आदेश श्रीवास्तव के बेटे अवितेश श्रीवास्तव के खिलाफ जुहू पुलिस ने दर्ज किया मामला

गायक आदेश श्रीवास्तव के बेटे अवितेश श्रीवास्तव की इस हरकत को लेकर उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज हुई है

अवितेश श्रीवास्तव और आदेश श्रीवास्तव (Photo Credits: Facebook)

सिंगर आदेश श्रीवास्तव (Aadesh Shrivastava) और विजयता पंडित (Vijayata Pandit) के बेटे अवितेश श्रीवास्तव (Avitesh Shrivastava) कानूनी पचड़े में फंसते हुए नजर आ रहे हैं. उनके खिलाफ जुहू पुलिस, मुंबई (Juhu Police, Mumbai) में शिकायत दर्ज की गई है. बताया जा रहा है कि अवितेश ने अपने पिता का म्यूजिक स्टूडियो एक शख्स को किराए पर दिया था. लेकिन कुछ समय जब वो शख्स उन्हें किराया न चूका सकता तो अवितेश ने उसे स्टूडियो में ही लॉक कर दिया. इसके बाद इस बात को लेकर उस व्यक्ति ने अवितेश के खिलाफ जुहू पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.

स्पॉटबॉय की खबर के अनुसार, अवितेश ने अपने पिता आदेश श्रीवास्तव का म्यूजिक स्टूडियो आनंद त्रिपाठी जो पेशे से एक म्यूजिक कंपोजर है, उसे किराए पर दिया था. सौदा के अनुसार, स्टूडियो को किराए पर देते समय 4 लाख डिपॉजिट और 1 लाख रूपए प्रति माह किराया देना था. ये सौदा साल 2016 में किया गया. बताया जा रहा है कि आर्थिक तंगी के चलते आनंद ने इस स्टूडियो का किराया नहीं चुकाया था. इस बात के चलते अवितेश और आनंद के बीच बहस हो गई.

अवितेश ने आनंद को स्टूडियो में बुलाया और किराया मांगा लेकिन पैसे न देने पर अवितेश बेहद नाराज हो गया और इस बात को लेकर आनंद से झगड़ने भी लगा. इसके बाद उन्होंने आनंद को स्टूडियो में ही रात भर बंद रखा. आनंद के कई बार पुकारने पर भी अवितेश नहीं सुने और उन्हें वहीं कैद रखा. इसके बाद आनंद ने किसी तरह अपने दोस्त को फोन किया जो वहां पुलिस लेकर पहुंचा. इसके बाद आनंद को स्टूडियो से बाहर निकाला गया.

इस पूरे मामले को लेकर जुहू पुलिस ने अवितेश के खिलाफ मामला दर्ज किया. मीडिया से बातचीत में सीनियर पीएसआई पीएस वहवल (Senior PSI PS Wahval) ने कहा, "अभी हम इस मामले की जांच कर रहे हैं और अभी कुछ भी रिवील करने की स्थिति में नहीं हैं."

Share Now

\