मरने-मारने को तैयार हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख, फिल्म मरजावां का फर्स्ट लुक आया सामने
मरजावां फिल्म पोस्टर (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) एक लंबे समय से एक हिट फिल्म के लिए काफी बेक़रार हैं. हाल ही में रिलीज हुई सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की फिल्म जबरिया जोड़ी (Jabariya Jodi) भी बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर कमाल नहीं दिखा पाई. ऐसे में अब उनकी एक नई फिल्म मरजावां (Marjaavaan) का फर्स्ट लुक सामने आ गया हैं. जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा का दबंग अवतार देखने को मिल रहा है. इस फिल्म में सिद्धार्थ के साथ रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) भी मुख्य भूमिका में हैं.

फिल्म मरजावां के तीन पोस्टर सामने आए हैं. जिसमें सिद्धार्थ और रितेश का खतरनाक लुक दिखाई दे रहा है. एक पोस्टर रितेश देशमुख ने शेयर किया है, जिसमें जहां सिर्फ सिद्धार्थ दिख रहे हैं. इसमें वे हाथ में पिस्टल लिए नजर आ रहे हैं. इसके साथ रितेश ने लिखा, 'तु दुश्मन है लेकिन तेरे लिए ताली बजाने को दिल करता है.' यह भी पढ़े: कारगिल में सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'शेरशाह' की शूटिंग में हुई देरी, जानें वजह.

वहीं दूसरा पोस्टर सिद्धार्थ मल्नेहोत्रा ने शेयर किया, जिसमें रितेश बौने लुक में रहे हैं. इसके साथ सिद्धार्थ ने लिखा, 'हर चीज की हाइट बताने का बहुत शौक है ना तुझे, आज तुझे पता चलेगा बदले की हाइट क्या होती है.' इन पोस्टर्स में दोनों के पीछे रावण का पुतला खड़ा दिख रहा है.

वहीं तीसरे पोस्टर में दोनों एक-दूसरे को घूर रहे हैं. इस पोस्टर पर लिखा है, 'मैं मारूंगा मर जाएगा, दोबारा जन्म लेने से डर जाएगा.'

इस फिल्म को मिलाप मिलन जवेरी ने डायरेक्ट किया है. ये 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.