अमिताभ बच्चन के परिवार के इस सदस्य का हुआ निधन
अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा के ससुर राजन नंदा का देहांत हो गया है. राजन नंदा एस्कॉर्ट्स लिमिटेड नामक एक कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर थे
अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा के ससुर राजन नंदा का देहांत हो गया है. राजन नंदा एस्कॉर्ट्स लिमिटेड नामक एक कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर थे. गुड़गांव के एक अस्पताल में उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली. अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी. रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी. अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट कर उन्होंने लिखा कि, " आप हमेशा एक लेजेंड थे और हमेशा एक लेजेंड रहेंगे. हमें इतना प्यार देने के लिए शुक्रियां. हम आपको बहुत मिस करेंगे. . RIP राजन अंकल"
राजन नंदा के निधन की खबर को सुन कई लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
आपको बता दें कि राजन नंदा राज कपूर के दामाद थे. उन्होंने उनकी बेटी ऋतु नंदा से शादी की थी. उनका एक बेटा (निखिल नंदा) और एक बेटी ( नताशा नंदा) है.