पुलवामा आतंकी हमला: मुंबई में हमले के विरोध में थमी फिल्म की शूटिंग, क्रिकेटरों ने भी दिया साथ

यहां गोरेगांव स्थित फिल्म सिटी में एक विज्ञापन की शूटिंग कर रहे क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, मोहम्मद कैफ और सुरेश रैना पुलवामा हमले के विरोध में...

पुलवामा आतंकी हमला (Photo Credits: Instagram)

पुलवामा हमले (Pulwama Terror Attack) के विरोध में यहां गोरेगांव (Goregaon) स्थित फिल्म सिटी (Film City) में एक विज्ञापन की शूटिंग कर रहे क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag), हरभजन सिंह (Harbhajan Singh), मोहम्मद कैफ (Mohammed Kaif) और सुरेश रैना (Suresh Raina) रविवार को 24 फिल्म संघों के दो घंटे के लिए प्रदर्शन कर रहे फिल्म कलाकारों और तकनीशियनों के साथ शामिल हो गए. फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इंप्लॉईज (एफडब्ल्यूआईसीई-FWICE) की अगुआई में प्रदर्शनकारियों ने फिल्म निर्माताओं को पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करने या पाकिस्तान में उनकी फिल्में रिलीज करने के खिलाफ प्रति भी आगाह किया.

एफडब्ल्यूआईसीई के प्रमुख सलाहकार अशोक पंडित ने आईएएनएस से कहा, "संघ पाकिस्तानी कलाकारों को भारतीय फिल्मों काम नहीं करने देगा. इसके साथ ही, हम निर्माताओं को पाकिस्तान में उनकी फिल्में रिलीज नहीं करने देंगे. पाकिस्तान के साथ फिल्म उद्योग से संबंधित कोई व्यापार नहीं होगा."

उन्होंने कहा, "प्रतिबंध (फिल्मनिर्माताओं का पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करने से) का एक कारण यह है कि पाकिस्तान के किसी कलाकार ने इस नरसंहार की निंदा नहीं की. हमें उम्मीद है कि निर्माता, वितरक और संगीत कंपनियां संघ की इन मांगों का समर्थन करेंगे."

Share Now

\