शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा फिर बने माता-पिता, घर आई नन्ही परी

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और उनके व्यवसायी पति राज कुंद्रा के घर एक नन्ही परी आई है. एक सूत्र ने आईएएनएस से कहा कि उनकी बेटी का जन्म सेरोगेसी के माध्यम से हुआ है. उन्होंने अपनी बेटी का नाम समिशा शेट्टी कुंद्रा रखा है. उत्साहित शिल्पा शेट्टी ने बताया कि समिशा का जन्म 15 फरवरी को हुआ.

पति राज कुंद्रा के साथ शिल्पा शेट्टी (Photo Credits: Facebook)

Samisha Shetty Kundra: अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और उनके व्यवसायी पति राज कुंद्रा के घर एक नन्ही परी आई है. एक सूत्र ने आईएएनएस से कहा कि उनकी बेटी का जन्म सेरोगेसी के माध्यम से हुआ है. उन्होंने अपनी बेटी का नाम समिशा शेट्टी कुंद्रा रखा है. उत्साहित शिल्पा शेट्टी ने बताया कि समिशा का जन्म 15 फरवरी को हुआ. उन्होंने अपनी नन्ही बेटी को 'जूनियर एसएसके' का टैग दिया. समिशा की तस्वीर साझा करते हुए शिल्पा ने लिखा, "समिशा शेट्टी कुंद्रा..जन्म- 15 फरवरी 2020..घर में जूनियर एसएसके का स्वागत है..संस्कृत में 'सा' का अर्थ 'पाना' होता है, और रूसी में 'मिशा' का अर्थ 'कोई भगवान जैसा' होता है.."

शिल्पा ने आगे लिखा, "आप इस नाम को हमारी देवी लक्ष्मी का नाम दे सकते हैं, जिसने हमारे परिवार को पूरा कर दिया."

शिल्पा और राज का एक बेटा भी है, जिसका नाम वियान राज कुंद्रा है. उसका जन्म मई 2012 में हुआ था.

Share Now

\