श्रद्धा कपूर अगले 5 साल तक नहीं करेंगी शादी, पिता शक्ति कपूर ने मीडिया रिपोर्ट्स को बताया 'बकवास'
श्रद्धा कपूर की शादी को लेकर मीडिया में आई ताजा खबरों के बाद अब उनके पिता शक्ति कपूर नाराज हैं. उन्होंने ये सच्चाई मीडिया को बताई है
श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) इन दिनों अपनी फिल्मों के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं. उनकी शादी को लेकर मीडिया में खबरें सुनने को मिली कि श्रद्धा जल्द ही अपने फोटोग्राफर बॉयफ्रेंड रोहन श्रेष्ठा (Rohan Shrestha) से शादी कर लेंगी. सुनने को मिला कि पिछले साल श्रद्धा और रोहन ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था और ये दोनों को काफी अच्छे से जानते हैं.
इतना है नहीं कयास लगाया जाने लगा कि श्रद्धा 2020 तक रोहन के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगी. ये खबर आग की तरह मीडिया में हर तरफ फैलने लगी. अब इन खबरों को पढ़ने के बाद उनके पिता शक्ति कपूर बेहद नाराज हो उठी हैं. शक्ति ने मीडिया से कहा, "बकवास. इसमें कोई सच्चाई नहीं है. श्रद्धा का अगले 4 से 5 साल तक शादी का कोई इरादा नहीं है. फिलहाल वो अपने काम को लेकर काफी व्यस्त हैं और उनका कैलेंडर भी अगले 2 साल के लिए ब्लॉक्ड है. इसलिए ये सभी खबरें बकवास ही है."
जब शक्ति कपूर से श्रद्धा और रोहन के रिश्ते को लेकर बात की गई तो उन्होंने कहा, "श्रद्धा को इससे पहले कई सारे एक्टर्स के साथ जोड़ा गया है. ये फिल्म इंडस्ट्री है भैय्या. लिंक करने से कुछ नहीं होता. राकेश के पुता (बॉलीवुड के मशहूर फोटोग्राफर) मेरे दोस्त हैं. हम सभी फैमिली फ्रेंड्स हैं. मेरी बेटी अपनी जिंदगी में चल रही हर चीज के बारे में मुझे बताती है. वो अपने पेरेंट्स की इजाजत के बिना कभी शादी नहीं करेंगी."
बात करें फिल्मों की तो श्रद्धा ने हाल ही में साइना नेहवाल बायोपिक (Saina Nehwal Biopic) फिल्म से एग्जिट लिया. बीते कुछ समय से वो कैंपस ड्रामा फिल्म 'छिछोरे' के लिए शूट कर रहीं थी. इसी के साथ वो भूषण कुमार की 3डी डांस फिल्म के लिए काम कर रही हैं. इन सबके के अलावा बाहुबली स्टार प्रभास के साथ उनकी आनेवाली फिल्म 'साहो' को लेकर भी काम जारी है. इन सब फिल्मों के अलावा श्रद्धा टाइगर श्रॉफ के साथ 'बागी 3' पर भी काम करेंगी.