गंभीर बीमारी से जूझ रहे इरफान खान की शाहरुख खान ने नहीं की थी मदद, जानें पूरी सच्चाई
हाल ही में खबर आई थी शाहरुख खान ने इरफान खान से मुलाकात कर उन्हें अपने लंदन वाले घर की चाबी सौंप दी थी. इस बात पर शाहरुख की काफी तारीफ भी हो रही थी पर अब इरफान के प्रवक्ता ने इस खबर को एक अफवाह बताते हुए पूरी सच्चाई का खुलासा किया है.
इरफान खान न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर नाम की एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं और इसका इलाज वह लंदन में करा रहे हैं. हाल ही में खबर आई थी कि शाहरुख खान ने इरफान खान से मुलाकात कर उन्हें अपने लंदन वाले घर की चाबी सौंप दी थी ताकि उन्हें वहां रहने में किसी प्रकार की तकलीफ ना हो. कहा जा रहा था कि इरफान की पत्नी ने शाहरुख को फोन कर इरफान खान से मिलने के लिए बुलाया था और शाहरुख ने उनके साथ 2 घंटे का समय भी व्यतीत किया था. इसके बाद तोहफे के रूप में उन्होंने इरफान को अपने लंदन के घर की चाबी दी. इस बात पर शाहरुख की काफी तारीफ भी हो रही थी पर अब इरफान के प्रवक्ता ने इस खबर को एक अफवाह बताते हुए पूरी सच्चाई का खुलासा किया है.
इरफान के स्पोक्सपर्सन ने कहा कि, "शाहरुख और इरफान के बारे में जो भी कहानियां चल रही हैं, वे किसी इंसान के दिमाग की कल्पना भर है. अविश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक इस खबर को चलाया गया है."
आपको बता दें कि इरफान और शाहरुख ने फिल्म 'बिल्लू' में साथ काम किया था. यह फिल्म 2009 में रिलीज हुई थी.
बुधवार को इरफान की नई फिल्म 'कारवां' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया.
इस फिल्म में इरफान के अलावा मिथिला पालकर और दलकीर सलमान भी अहम भूमिका में हैं. आकर्ष खुराना द्वारा निर्देशित यह फिल्म 3 अगस्त को रिलीज होगी.