लोकसभा चुनाव 2019: शाहरुख खान ने ऐसे मनाया पीएम मोदी की जीत का जश्न!
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने कुछ इस अंदाज में पीएम नरेंद्र मोदी की जीत जो सेलिब्रेट किया है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) में प्रचंड बहुमत से जीत हासिल हुई. इस जीत के बाद जहां देशभर में जश्न का माहोल है वहीं बॉलीवुड के कई सारे सेलिब्रिटीज ने पीएम मोदी को उनकी जीत के लिए बधाई दी है. अब शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने भी ट्विटर पर जरिए पीएम मोदी को इस बड़ी कामयाबी के लिए अपनी शुभकामनाएं दी हैं.
शाहरुख ने ट्विटर पर लिखा, "एक भारतीय होने के नाते हमें गर्व है. हमने एक संस्था को बड़ी ही सफाई से चुना है और अब हमें विश्वास है कि हम इसके साथ मिलकर काम करेंगे और अपने सपनों को साकार करेंगे. इलेक्टोरल मैंडेट और लोकतंत्र विजेता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी और उनके नेताओं को मेरी शुभकामनाएं."
शाहरुख के अलावा अक्षय कुमार, सलमान खान, अनुपम खेर समेत कई सारे सेलिब्रिटीज ने पीएम मोदी की जीत पर अपनी व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है. सलमान (Salman Khan) ने उन्हें अपनी शुभकामनाएं देते हुए लिखा था, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी शानदार जीत के लिए मेरी ओर से ढेर सारी बधाई. हम सब भारत को सशक्त बनाने में आपके साथ हैं."