शाहरुख खान स्टारर 'जीरो' के नेगेटिव रिव्यूज ने इंटरनेट पर मचाई सनसनी, PM मोदी और सोनिया गांधी के नाम भी वायरल हुए ट्वीट
शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म 'जीरो' की रिलीज से पहले ट्विटर पर आए इसके रिव्यूज ने दर्शकों को असमंजस में डाल दिया है
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'जीरो' (Zero) 21 दिसंबर, शुक्रवार को रिलीज के लिए तैयार है. ये फिल्म किंग खान के फिल्मी करियर की सबसे अहम फिल्म मानी जा रही है क्योंकि उनकी पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर लगातार फ्लॉप होती आई हैं. ऐसे में खुद शाहरुख भी इसे लेकर जमकर काम कर रहे हैं. अब मामला ये है कि इस फिल्म की रिलीज से महज 2 दिन पहले ही सोशल मीडिया पर इसे को लेकर नेगेटिव रिव्यूज वायरल होने लगे हैं. हैरानी की बात तो ये है कि ट्विटर पर कई सारे मशहूर फिल्म समीक्षकों के नाम से फेक ट्वीट किए जा रहे हैं जिसमें फिल्म को बोरिंग और बकवास बताई गई है.
इंटरनेट पर फिल्म समीक्षक तरन आदर्श, अनुपमा चोपड़ा, राजीव मसंद समेत कई बड़े पत्रकारों के नाम से डुप्लीकेट ट्वीट्स वायरल होने लगे.
इतना ही नहीं फिल्म इंडस्ट्री से अक्षय कुमार, आमिर खान, ट्विंकल खन्ना समेत कई बड़े सेलिब्रिटीज के नाम से जाली ट्वीट्स किए गए हैं.
हद्द तो तब हो गई जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सोनिया गांधी, ममता बनर्जी, क्रिकेटर रवि शास्त्री और अन्य कई प्रमुख हस्तियों के नाम से इसी तरह के ट्वीट्स किए गए. कुछ ट्वीट्स में जहां फिल्म की सराहना की गई जहां कुछ में इसे खराब रिव्यूज दिए गए.
अब फिल्म को लेकर इंटरनेट पर इस तरह के रिव्यूज वायरल होने के बाद फिल्म के मेकर्स के साथ ही समीक्षक भी परेशान हैं. अनुपमा चोपड़ा ने इस बात पर अपने फॉलोअर्स को सतर्क करते हुए एक ट्वीट भी किया और बताया कि उनके नाम से फेक अकाउंट बनकर इस तरह की डुप्लीकेट ट्वीट्स को वायरल किया जा रहा है.
अब शाहरुख खान की इस फिल्म को लेकर इस तरह से कौन साजिश रच रहा है, इस बात का खुलासा अभी नहीं हो पाया है. लेकिन ट्विटर पर फिल्म को लेकर अब दर्शक असमंजस में पड़ गए हैं.