अजय देवगन 'तानाजी' से लगाने जा रहे हैं फिल्मों की सेंचुरी, तो वहीं शाहरुख खान ने कही ये बात
अजय देवगन की फिल्म फिल्म ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ 10 जनवरी 2020 को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी. इस ‘पीरियड-ड्रामा’ में अजय देवगन छत्रपति शिवाजी की सेना के एक मराठा कमांडर तानाजी मालुसरे की भूमिका में नजर आएंगे.
बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और अजय देवगन (Ajay Devgn) के बीच का रिश्ता बेहद ही खट्टा मीठा रहा हैं. कई बार दोनों के बीच मनमुटाव की ख़बरें आती रही हैं. लेकिन ना शाहरुख खान ने और ना ही अजय देवगन ने अपने बीच दुश्मनी की बात को माना है. हालांकि पिछले कुछ समय में इनके बीच का रिश्ता पहले से ज्यादा स्ट्रोंग होता दिखाई दे रहा हैं. ऐसे में अब शाहरुख खान ने अजय देवगन की नई फिल्म तानाजी (Tanhaji: The Unsung Warrior) का पोस्टर देखने के बात इस एक्शन स्टार के लिए जो बातें कही हैं वो इनके मजबूत होते रिश्ते की निशानी है.
आपको बता दे कि पिछले 30 साल से बॉलीवुड में दमदार एक्टर के तौर पहचान बनाने वाले अजय देवगन तानाजी के साथ अपने फिल्मों की सेंचुरी लगाने जा रहे हैं. ये अजय देवगन 100वीं फिल्म होंगी.
शाहरुख खान ने भी फिल्म तानाजी का ये पोस्टर शेयर करते लिखा कि यहां से मैं तुम्हारी और 100 फिल्में देखना चाहूंगा मेरे दोस्त. इस माइलस्टोन के लिए आल द बेस्ट. एक ही टाइम पर दो बाइक पर सवारी कर यहां तक पहुंचने वाले दोस्त, आगे बढ़ते रहो. तानाजी के लिए ढेर सारी शुभकामानाएं.
फिल्म तानाजी के बारे में
अजय देवगन की फिल्म फिल्म ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ 10 जनवरी 2020 को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी. इस ‘पीरियड-ड्रामा’ में अजय देवगन छत्रपति शिवाजी की सेना के एक मराठा कमांडर तानाजी मालुसरे की भूमिका में नजर आएंगे. ये फिल्म भारतीय इतिहास के एक ऐसे गुमनाम योद्धा की कहानी है..जिसने अपने लोगों, अपनी मिट्टी और अपने राजा के लिए लड़ाई लड़ी. निर्देशक ओम राउत की फिल्म में सैफ अली खान और काजोल भी अहम भूमिका में हैं.