सचिन तेंदुलकर, शाहरुख खान और दावत में होगी फिश करी, पढ़ें ये मजेदार ट्वीट्स

शाहरुख खान के बाइक पर एंट्री वाले वीडियो को देखने के बाद सचिन तेंदुलकर ने उन्हें सलाह देते हुए कहा था कि उन्हें हेल्मेट पहनकर गाड़ी चलानी चाहिए. इस पर अब शाहरुख ने सचिन का जवाब देते हुए ट्विटर पर कहा कि उनके जैसे व्यक्ति ही उन्हें सही तरह से ड्राइव करना सिखा सकते हैं. इसी के साथ शाहरुख ने सचिन को फिश करी की दावत पर भी आमंत्रित किया है

सचिन तेंदुलकर और शाहरुख खान (Photo Credits: Instagram)

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने हाल ही में ट्विटर पर अपना एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो बाइक पर एंट्री मारते हुए नजर आए. इस वीडियो को देखने के बाद क्रिकेट के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने उन्हें हेल्मेट पहनने की सलाह दी थी. सचिन के इस ट्वीट को पढ़ने के बाद अब शाहरुख ने भी ऐसा ट्वीट किया जिससे उन्होंने न सिर्फ सचिन का बल्कि अपने फैंस का भी दिल एक बार फिर जीत लिया है.

सचिन के ट्वीट के जवाब में शाहरुख ने लिखा, "मेरे दोस्त हेल्मेट पहनकर. ऑन ड्राइव..ऑफ ड्राइव और स्ट्रैट ड्राइव करना आप से ज्यादा बेहतर कौन सिखा सकता है! मैं अपने नाती-पोतों से कहूंगा कि मुझे ड्राइविंग लेसन्स महान सचिन तेंदुलकर से मिले थे. जल्द मिलेंगे फिश करी पर. धन्यवाद."

आपको बता दें कि हाल ही में शाहरुख खान ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 27 साल पूरे कर लिए थे. इस मौके पर उन्होंने अपनी फिल्म 'दीवाना' से अपने उसी स्टाइल में बाइक' पर एंट्री करते हुए एक वीडियो ट्विटर पर फैंस के साथ शेयर किया था.

ये भी पढ़ें: शाहरुख खान ने ‘दीवाना’ स्टाइल में बाइक पर मारी एंट्री तो सचिन तेंदुलकर ने दे ये डाली नसीहत

इसी वीडियो को देखने के बाद सचिन ने उन्हें हेल्मेट पहनकर गाड़ी चलाने की नसीहत दी थी. गौरतलब है कि सचिन और शाहरुख काफी अच्छे दोस्त रहे हैं और इनके ट्वीट्स में इनकी बॉन्डिंग देखी जा सकती है.

Share Now

\