रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे शाहरुख खान, करण जौहर ने की पुष्टि
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर अहम जानकारी सामने आई है. इस फिल्म में शाहरुख खान कैमियो रोल में नजर आएंगे. इस खबर पर अब फिल्म निर्देशक एवं प्रोड्यूसर करण जौहर ने भी मुहर लगा दी है.
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) को लेकर अहम जानकारी सामने आई है. इस फिल्म में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) कैमियो रोल में नजर आएंगे. इस खबर पर अब फिल्म निर्देशक एवं प्रोड्यूसर करण जौहर (Karan Johar) ने भी मुहर लगा दी है. इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी (Ayan Mukherji) कर रहे हैं और खुद शाहरुख भी उनके साथ काम करने को लेकर उत्सुक थे.
मीडिया में आई लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, करण जौहर ने कहा, "मैं उनके किरदार के बारे में ज्यादा जानकारी तो नहीं दे सकता लेकिन अयान, रणबीर, आलिया और मैं इस बात से बेहद खुश हैं कि वो अपने विजन के साथ इस फिल्म से जुड़ रहे हैं. शाहरुख जिस तरह से अपनी ऊर्जा के साथ फिल्म सेट पर चलते हैं उसकी कोई तुलना नहीं." ये भी पढ़ें: फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के लिए आलिया भट्ट और रणबीर कपूर पहुंचे बनारस घाट, तस्वीरें आई सामने
आपको बता दें कि शाहरुख ने नवंबर, 2019 में फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के लिए शूटिंग शुरू की थी. ब्रह्मास्त्र के सेट पर शाहरुख की वैनिटी वैन देखी गई थी जिसके बाद फिल्म में उनकी मौजूदगी को लेकर खबरें तेज हो गईं.
इस फिल्म की रिलीज को लेकर बीते काफी समय से असमंजस की स्थिति बनी हुई है और ऐसे में करण ने इसे लेकर कहा, "मैं जल्द ही आपको ब्रह्मास्त्र पार्ट-1 की रिलीज डेट बताऊंगा."