शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' के पोस्टर को लेकर भड़का सिख समुदाय
शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' को लेकर हुआ ये विवाद, सिख समुदाय ने फिल्म के इस पोस्टर को लेकर जताई नाराजगी
शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' अपने एक पोस्टर को लेकर सुर्खियों में आ गई है. इस फिल्म के कुछ पोस्टर्स को हाल ही में मेकर्स ने इंटरनेट पर रिलीज किया था. इसी में से एक पोस्टर में शाहरुख खान बनियान और बॉक्सर्स पहने हुए गले में नोटों की माला और हाथ में कृपाण लिए नजर आए. अब दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (डीएसजीपीसी) ने फिल्म के पोस्टर को लेकर आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि पोस्टर में इस तरह से कृपाण का इस्तेमाल करके सिख समुदाय की भावानों को आहत किया गया है.
सिख समुदाय में कृपाण का काफी महत्त्व है और उसे धार्मिक सम्मान के साथ देखा जाता है. पोस्टर में शाहरुख गले में नोटों की माला और हाथ में कृपाण लिए हुए हैं. ये कृपाण सिखों के 5 ककारों में से एक है. इसे इस तरह से मजाकिया अंदाज में दिखाने को लेकर सिख समुदाय दुखी है और ऐसा करना उनके लिए बर्दाश्त के बाहर है.
सिख समुदाय का कहना है कि मेकर्स ने सिख समाज के धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है जोकि निंदनीय है. आपको बता दें कि इससे पहले फिल्म 'रईस' में शाहरुख खान के मातम वाले सीन को लेकर शिया समुदाय ने भी इसी तरह से आपत्ति जताई थी और फिल्म का विरोध भी किया था.