Revealed: शाहरुख खान के लिए ये सुपरस्टार हैं उनके असली 'फन्ने खान'
बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरूख इस अभिनेता को मानते हैं अपना 'फन्ने खान'
अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन और राजकुमार राव स्टारर फिल्म ‘फन्ने खान’ आज दर्शकों के बीच रिलीज हो गई. एक तरफ जहां इस फिल्म को लेकर फैंस में काफी उत्साह है वहीं अब बॉलीवुड के किंग कहे जानेवाले शाहरुख खान ने भी ‘फन्ने खान’ टाइटल को लेकर एक इंटरेस्टिंग बात बताई है. शाहरुख ने रिवील किया कि असल जिंदगी में भी एक शख्स हैं जिन्हें वो अपना 'फन्ने खान' मानते हैं.
शाहरुख खान ने कहा कि अनिल कपूर रियल लाइफ में भी उनके लिए उनके 'फन्ने खान' हैं. गौरतलब है कि फिल्म में अनिल 'फन्ने खान' के लीड रोल में हैं और अब शाहरुख ने उन्हें वाकई इस टाइटल का हकदार बताया है. हाल ही में शाहरुख ने अनिल से मुलाकात की और तभी उन्होंने इस फिल्म की कुछ झलकियां भी देखी और वो अनिल की तारीफ किए बिना रह नहीं पाए.
शाहरुख ने कहा कि अनिल हमेशा से उनकी प्रेरणा के स्रोत रहे हैं. उन्होंने हमेशा उन्हें जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए मोटीवेट किया है. गौरतलब है कि अनिल और शाहरुख ने 1995 में फिल्म ‘त्रिमूर्ति’ में एक साथ काम किया था. तभी से ही एक दूसरे के साथ उनकी दोस्ती हमेशा से बढ़ती ही गई.
शाहरुख ने कहा, “अनिल सर ने उस समय मुझसे उतने प्यार से बातचीत की. वो मेरे 'फन्ने खान' हैं. एक टैलेंटेड, मेहनती कलाकार जो हमेशा विनम्र रहे हैं. वो मेरे साथ बैठकर मुझसे घंटों तक बातचीत करते थे. जब मैंने शुरुआत की तो वो हमेशा मुझे प्रोत्साहित करते थे. इससे भी ज्यादा वो हमेशा मुझे अपनेपन का एहसास कराते थे. मुझे नहीं लगता कि मैंने कभी उस बात को एक्सप्रेस किया और हां, अनिल सर आप ही मेरे 'फन्ने खान' हो.”