Chandrayaan 2: शाहरुख खान ने इसरो के वैज्ञानिकों के लिए कही ये खास बात, ट्विटर पर जताई इस बात की खुशी
शाहरुख खान (Photo Credits : Twitter)

चंद्रयान-2 मिशन (Chandrayaan-2 Mission) आज सबसे ज्यादा चर्चा में है. इसरो की कड़ी मेहनत के चलते लाखों मील का सफर तय कर चंद्रयान चांद के बेहद करीब पहुंच पाया. लेकिन ऐन मौके पर संपर्क टूट जाने के चलते ये मिशन अब काफी हद तक मजधार में अटका हुआ है. इस बात को लेकर देशभर में दुख का माहोल है. इसरो के वैज्ञानिक भी इस मिशन को लेकर काफी हताश नजर आ रहे हैं. ऐसे में सभी ओर से उनकी हौसला अफजाई की जा रही है.

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी ट्विटर के माध्यम से इसरो और उनके काम को सलाम करते हुए उन्हें हिम्मत बंधाया. आज शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने इसरो (ISRO) के काम की प्रशंसा करते हुए लिखा, "कभी-कभी हम अपनी उस मंजिल तक नहीं पहुंच पाते हैं जहां हम पहुंचना चाहते हैं. लेकिन हमारे मौजूदा हालत कभी भी हमारी अंतिम मंजिल नहीं होती है. ये हमेशा सही समय और विश्वास के साथ आता है. हमें आप पर गर्व है इसरो."

शाहरुख के अलावा अमिताभ बच्चन, लता मंगेशकर, अक्षय कुमार और अनुपम खेर समेत कई सारे सेलिब्रिटीज ने इसरो को उनके काम के लिए बधाई भी दी.

ये भी पढ़ें: चंद्रयान-2 मिशन पर अमिताभ बच्चन-लता मंगेशकर ने कही दिल जीतने वाली बात, इसरो को दी शाबासी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी इसरो (ISRO) के वैज्ञानिकों से मुलाकात करके उनका हौंसला बढ़ाया. चंद्रयान-2 को लेकर आज पीएम मोदी (PM Modi) ने इसरो से देश को संबोधित भी किया.