शबाना आजमी अब भी ICU में हैं भर्ती, जावेद अख्तर ने बताया उनकी तबीयत का हाल
शबाना आजमी की कार का 18 जनवरी की शाम को मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर एक्सीडेंट हो गया था जिसमें वो बुरी तरह से जख्मी हो गईं थी. उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल ,इ भर्ती कराया गया है और वो अब भी आईसीयू में भर्ती हैं.
Shabana Azmi Health Update: शबाना आजमी (Shabana Azmi) की कार का 18 जनवरी, शनिवार की रात को मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे (Mumbai-Pune Express Highway) पर एक्सीडेंट हो गया. इस हादसे में शबाना आजमी बुरी तरह से जख्मी हो गईं थी जिसके बाद उन्हें फौरन एमजीएम अस्पताल (MGM Hospital) ले जाया गया. इसके बाद उन्हें उपचार के लिए कोकिलाबेन अस्पताल (Kokilaben Hospital) ट्रान्सफर किया गया. डॉक्टरों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, शबाना के सिर में चोट आई है और इसी के साथ उनकी रीड़ की हड्डी में भी चोट आई है.
शबाना की तबीयत को लेकर बॉलीवुड हंगामा से हुई बातचीत में जावेद अख्तर ने बताया कि वो आईसीयू में हैं और उनके स्कैन के सभी रिपोर्ट्स पॉजिटिव हैं. उन्होंने कहा कि कोई भी गहरी चोट नजर नहीं आती है.
बता दें कि घटना के दौरान जावेद अख्तर शबाना आजमी के साथ मौजूद थे लेकिन भाग्यवश यहां वो बाल-बाल बच गए.
शबाना को अस्प्ताल में देखने के लिए कई सारे सलेब्रितेस पहुंचे थे जिनमें बोनी कपूर भी मौजूद थी, उन्होंने मुंबई मिरर को दिए बयान में कहा उनकी सेहत खतरे से बाहर है. उन्हें दर्द कम हो इसके लिए दवाइयां दी जा रही हैं. उनके पति और उनकी बहन तन्वी के अलावा किसी को भी आईसीयू में जाने नहीं दिया जा रहा है.
बताते चलें कि इस घटना के बाद पुलिस ने शबाना आजमी के ड्राईवर पर लापरवाही से गाड़ी चलाने के चलते मामला दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि ट्रक ड्राईवर राजेश पांडुरंग शिंदे ने शबाना आजमी के ड्राईवर पर ये मामला दर्ज कराया है क्योंकि उनकी गाड़ी को कार ने पीछे से टक्कर मारा था.