बॉलीवुड के इस खान को मिली जान से मारने की धमकी, दिल्ली पुलिस करेगी कार्रवाई 

सोशल मीडिया पर कंट्रोवर्शियल किंग कहे जाने वाले कमाल आर. खान को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. कमाल ने ट्विटर पर दो व्यक्तितों की फोटोज शेयर करके बताया कि ये लोग उन्हें दिल्ली स्थित उनके मकान को आधे दाम में बेचने के लिए उन्हें परेशान कर रहे हैं और उन्हें परिवार को भी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. इस मामले में दिल्ली पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.

बॉलीवुड के इस खान को मिली जान से मारने की धमकी, दिल्ली पुलिस करेगी कार्रवाई 
प्रतीकात्मक तस्वीर, (फोटो क्रेडिट्स: फाइल फोटो)

ट्विटर के कंट्रोवर्शियल किंग माने जाने वाले एक्टर कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. केआरके (KRK) के नाम से मशहूर इस एक्टर ने ट्विटर पर बताया कि दो लोग उन्हें दिल्ली स्थित उनके मकान को आधे दम पर उन्हें बेचने के लिए तंग कर रहे हैं. केआरके ने बताया कि उन लोगों ने उन्हें धमकी (threat) दी है कि अगर उन्होंने उनकी बात नहीं मानी तो वो उनको और उनके पूरे परिवार को जान से मार देंगे.

केआरके ने ट्विटर पर दिल्ली पुलिस, दिल्ली पुलिस कमिश्नर (Delhi Police Commissioner) और अमित शाह (Amit Shah) को टैग करके लिखा, "ये दो दिल्ली के गुंडे, प्रॉपर्टी माफिया रमेश चंदर और भंवर चंदर दिल्ली के मेरे मकान को आधे दाम में बेचने के लिए मुझे परेशान कर रहे हैं. ये मुझे धमकी दे रहे हैं कि अगर मैंने ऐसा नहीं किया तो वो मुझे और मेरे परिवारवालों को जान से मार देंगे. मुझे आपकी मदद चाहिए सर."

केआरके के इस ट्वीट का जवाब देते हुए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने उनसे एरिया और नजदीकी पुलिस स्टेशन की जानकारी मांगी जिसका एक्टर ने जवाब भी दिया है.

गौरतलब है कि खुदको फिल्म क्रिटिक बताने वाले कमाल ने अपने कई सारे विवादित ट्वीट्स के चलते खुदको सुर्खियों में बनाए रखा है. अक्सर वो कई फिल्मों को लेकर ट्रोल करते आए हैं और उसके मेकर्स पर भी कमेंट कर चुके हैं.

इन दिनों वो सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और वरुण शर्मा (Varun Sharma) की फिल्म 'खानदानी शफाखाना' (Khandaani Shafakhana) को ट्रोल करने हुए नजर आ रहे हैं.


संबंधित खबरें

Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ एनकाउंटर में 31 नक्सली ढेर, 2 जवान शहीद, ऑपरेशन में हथियार और विस्फोटक बरामद

Delhi Swearing-In Ceremony: अमेरिका से वापस आ जाएंगे पीएम मोदी, तब दिल्ली में होगा शपथ ग्रहण समारोह!

Amit Shah on Congress: परिवार वंदन का क्या नतीजा होता है, कांग्रेस इसका उदाहरण; अमित शाह

Delhi Elections Results 2025: PM मोदी का तंज, कहा; कांग्रेस ने दिल्ली में 'जीरो' की लगाई डबल हैट्रिक; देशहित नहीं, अर्बन नक्सलवाद की कर रही राजनीति

\