21 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म कबीर सिंह (Kabir Singh) का बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर हिट शो जारी है. तीन दिनों में लगातार 20 करोड़ से अधिक की कमाई करने वाली इस फिल्म ने साबित कर दिया है कि ये दर्शकों की कसौटी पर खरी उतरी है. कबीर सिंह (Kabir Singh) ने तीन दोनों में 70 करोड़ से अधिक का बिजनेस कर लिया है. जिसे देखने के बाद अब फिल्म के एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने भी अपनी खुशी जाहिर की है.
शाहिद कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जो कबीर सिंह की शूटिंग के दौरान की है. इस पिक्चर में शाहिद कपूर अपनी हिरोइन कियारा आडवाणी और डायरेक्टर लिखा संदीप वांगा संग नजर आ रहे हैं. तीनों ही बेहद फनी मूड में दिखाई दे रहे हैं. इस पिक्चर को शेयर करने के साथ ही शाहिद कपूर ने लिखा कि ‘इस वीकेंड का कलेक्शन देखने के बाद हमारी हालात ऐसी है.’ यह भी पढ़े: शाहिद कपूर की 'कबीर सिंह' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, तीन दिन में कमाए इतने करोड़
आपको बता दे कि 'कबीर सिंह' ने शुक्रवार को तकरीबन 20.21 करोड़ की कमाई की थी. इसके बाद शनिवार को भी इसका शानदार प्रदर्शन जारी रहा और फिल्म 22.71 करोड़ बटोरने में सफल हुई. जबकि रविवार फिल्म ने 27.91 करोड़ रुपए कमाए हैं. अभी तक यह फिल्म कुल मिलाकर 70.83 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है.
ऐसे में अब देखना होगा कि वीकडेज में ये फिल्म अपनी कमाई के इस रफ्तार को बनाए रख पाती हैं? 3123 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई ये फिल्म शाहिद कपूर के करियर की सबसे बड़ी सोलो फिल्म बनने की तैयारी में हैं.