सारा अली खान की शरारतों से तंग आईं मॉम अमृता सिंह, 'सिम्बा' एक्ट्रेस ने खुद शेयर किया ये Video
सारा अली खान जितनी बढ़िया एक्ट्रेस हैं उतना ही अपनी पर्सनल लाइफ में वो शरारती भी हैं. यकीनन उनकी बदमाशियों से उनकी मॉम अमृता सिंह भी परेशान हो जाती हैं. आज सारा ने एक मॉम का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो हाथों से अपना चेहरा छुपाती हुई नजर आ रही हैं.
फिल्म 'सिम्बा' (Simmba) और 'केदारनाथ' (Kedarnath) से दर्शकों का दिल जीतने वाली सारा अली खान (Sara Ali Khan) आज बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं. सारा की पहली फिल्म रिलीज हुए अभी एक साल भी नहीं हुआ है लेकिन स्टारडम और लोकप्रियता के मामले में वो तेजी से तरक्की करती जा रही हैं. सारा अपनी प्रोफेशनल लाइफ में जितनी शानदार अभिनेत्री हैं उतना ही अपनी पर्सनल लाइफ में वो नटखट भी हैं.
सारा की शरारतों से अक्सर उनकी मॉम अमृता सिंह (Amrita Singh) भी परेशान हो जाती हैं. सारा ने आज एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें देखा गया कि उनकी मॉम अपना चेहरा छुपा रही हैं. सारा की शरारतों से परेशान अमृता अपना मुहं छुपाकर हंसती हुई दिख रही हैं.
वीडियो को शेयर करके सारा ने लिखा, "जब मम्मी और मैं खाना खाने बाहर जाते हैं तो हम डाइट का ख्याल नहीं रखते और चीट करते हैं. इस तरह से खाना कोई असामान्य बात नहीं है. खाने के प्रतियोगियों को भी अपना मुहं बंद करके हमें अपनी सीट देनी चाहिए. कुश्ती की तैयारी, भरी सवारी, मेरी मां प्यारी, सारा की शायरी."
सारा के इस कैप्शन से ही इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो कितने कैंडिड मूड में हैं. अमृता रेस्टोरेंट में बड़े से डोसे के साथ नजर आईं जब सारा ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.
बात करें फिल्मों को तो सारा जल्द ही इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) की रोमांटिक फिल्म में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के साथ नजर आएंगी. इसके अलावा वो वरुण धवन (Varun Dhawan) के साथ फिल्म 'कुली नंबर. 1' (Coolie No. 1) पर काम कर रही हैं.