मैं लोगों की बातों को गंभीरता से नहीं लेती : सारा अली खान

फिल्म 'लव आज कल' की रिलीज की तैयारी में लगीं अभिनेत्री सारा अली खान का कहना है कि वह लोगों की बातों को गंभीरता से नहीं लेती हैं. अभिनेत्री ने आगे कहा कि आज के सोशल मीडिया के युग में लोग बहुत जल्दी राय बनाते हैं और फिर उसे तोड़ देते हैं. अपनी आगामी फिल्म 'लव आजकल' के प्रमोशन के दौरान मुंबई में अभिनेत्री ने कहा, "मुझे लगता है कि यह किसी पर तुरंत से फैसला सुनाना) बहुत अच्छा है.

मैं लोगों की बातों को गंभीरता से नहीं लेती : सारा अली खान
सारा अली खान (Photo Credits: Yogen Shah)

फिल्म 'लव आज कल' (Love Aaj Kal) की रिलीज की तैयारी में लगीं अभिनेत्री सारा अली खान (Sara Ali Khan) का कहना है कि वह लोगों की बातों को गंभीरता से नहीं लेती हैं. अभिनेत्री ने आगे कहा कि आज के सोशल मीडिया के युग में लोग बहुत जल्दी राय बनाते हैं और फिर उसे तोड़ देते हैं. अपनी आगामी फिल्म 'लव आज कल' के प्रमोशन के दौरान मुंबई में अभिनेत्री ने कहा, "मुझे लगता है कि यह किसी पर तुरंत से फैसला सुनाना) बहुत अच्छा है. मुझे लगता है कि आपको अपने निर्णय जल्द लेने चाहिए, क्योंकि सोशल मीडिया के युग में आप इसे जल्द वापस भी ले सकते हैं. जब कोई कहता है कि उसे पहली बार एक शॉट या कोई एक गाना (फिल्म का कोई गाना) पसंद नहीं आया, लेकिन अगर वे इसे दो या तीन बार देखेंगे, तो वे इसे पसंद कर सकते हैं. ऐसे में मुझे लगता है कि लोग जो कहते हैं, हमें उस पर ध्यान नहीं देना चाहिए. मुझे लगता है कि आज सब कुछ खुलेआम प्रदर्शन में है और आज के दौर में लोग अपनी राय बहुत अधिक व्यक्त करते हैं. लोग अपनी राय बहुत जल्द बनाते हैं और तोड़ते हैं, इसलिए मुझे उन्हें गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है."

सारा ने अपने यह विचार एक साक्षात्कार के दौरान व्यक्त किया है. उन्होंने कहा था कि उनकी नई फिल्म के ट्रेलर की आलोचना ने उन्हें तकलीफ पहुंचाई है. ये ही पढ़ें: Love Aaj Kal Official Trailer: सारा अली खान और कार्तिक आर्यन स्टारर ‘लव आज कल’ का रोमांटिक ट्रेलर हुआ रिलीज, देखें Video

साक्षात्कार में उन्होंने यह भी कहा कि अगर लोग उनके वजन या फैशन को लेकर उनपर राय बनाते हैं, तो उन्हें फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन अगर कोई उनके अभिनय कौशल पर सवाल खड़ा करता है तो उन्हें तकलीफ होती है. 'लव आज कल' 14 फरवरी को रिलीज होगी.


संबंधित खबरें

Fact Check: महाराष्ट्र में स्कूली छात्रा को 'लव जिहाद' में फंसाने की कोशिश, मारा गया जिहादी? जानें भ्रामक वीडियो की असली सच्चाई

अमेरिकी बहू ने पति के लिए सीखा मराठी, बोलकर दिखाया, शुभ सकाळ और कसा आहेस; VIDEO वायरल

Kartik Aaryan Musical Drama Postponed: Saiyaara की सफलता के बीच कार्तिक आर्यन और Sreeleela की म्यूजिकल ड्रामा फिल्म 2026 तक टली

Saiyaara Box Office Collection Day 1: अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ने पहले दिन कमाए 21.25 करोड़, यूथ को भा रही है लव स्टोरी

\