फैशन मैगजीन के कवर पेज पर छाया सारा अली खान का जादू, ग्लेमर्स तस्वीर देख रह जाएंगे हैरान
फेमिना मैगजीन के कवर पेज पर सारा अली खान की नई तस्वीर लोगों को अपना दीवाना बना ले. इस तस्वीर में सारा की अदाएं देखने लायक हैं.
पिछले साल बॉलीवुड (Bollywood) में डेब्यू करने वाली सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने कुछ समय में ही काफी नाम कमा लिया है. आज उनकी गिनती बॉलीवुड की बड़ी हीरोइनों (Actress) में होती है. सारा की तारीफ ना केवल उनके अभिनय (Acting) बल्कि उनके फैशन (Fashion ) सेंस के कारण भी होती है. यही वजह है कि फिल्मों के साथ वो फैशन की दुनिया में भी सारा अली खान की काफी पूछ है. ऐसे में अब सारा अली खान का जादू एक बार फिर दिखाई दे रहा है.
दरअसल फेमिना मैगजीन ने अपने नए कवर पेज पर सारा को जगह दी हैं. इस तस्वीर में सारा का जादू देखते ही बन रहा हैं. उनका लुक और उनकी ड्रेस देखते ही बन रही है. वाईट कलर की ड्रेस में सारा अली खान का अंदाज देखने लायक है.
वर्कफ्रंट की बात करे तो सारा अली खान इन दिनों वरुण धवन की फिल्म कूली नंबर की शूटिंग में बिजी हैं. थाईलैंड में कल से इस फिल्म की शूटिंग शुरू ही चुकी हैं. इसके अलावा सारा अली खान अब ऋतिक रोशन के साथ भी एक फिल्म करने जा रही हैं. खबर है कि ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) को इस फिल्म के लिए अप्रोच किया गया है. ऋतिक को पिछले कुछ महीनों में कई ऑफर मिले हैं. फिल्म के लिए उनके बारे में सोचा जा रहा है लेकिन अभी तक उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है.
जबकि पर्सनल लाइफ में सारा अली खान का नाम कार्तिक आर्यन के साथ जुड़ रहा हैं. खबर है कि फिल्म लव आज कल 2 की ये जोड़ी रियल लाइफ में एक दूसरे को डेट कर रही हैं.