सारा अली खान बीते शनिवार को मुंबई के जुहू इलाके में शनि मंदिर दर्शन करने पहुंची थी. यहां उनके भाई इब्राहिम अली खान और उनकी मॉम अमृता सिंह उनके साथ मौजूद थी. सारा ने यहां परिवार के साथ मिलकर पूजा पाट किया. मंदिर में सारा की मौजूदगी की भनक लगते ही मीडिया फोटोग्राफर्स वहां पहुंच गए और उनकी फोटोज क्लिक करने लगे. इस बात से सारा बेहद नाराज हो गईं.
सारा का कहना था कि वो वहां मंदिर दर्शन करने पहुंची हैं और इसलिए इस तरह से उनकी फोटो खींचे जाने से वो सहमत नहीं हैं. बावजूद उसके मीडिया उनकी तसवीरें खींचती रही. यही नहीं, सारा को देखने वहां कई सारे फैंस भी इकट्ठा हो गए.
इसी वजह से सारा मीडिया पर भड़क उठीं जिसके बाद उन्होंने गरीबों में अन्नदान किया और फिर फौरन वहां से अपनी कार में बैठकर वहां से रवाना हो गईं.
इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है की सारा मीडिया से फोटोज न खींचने का आग्रह कर रही हैं. आपको बता दें कि सारा एक मुसलमान होकर मंदिर दर्शन करने गईं थी, इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. इस विषय पर सारा के फैंस के बीच इंटरनेट काफी विवाद भी हुआ.
ये भी पढ़ें: शनि भगवान के दर्शन करने पहुंची सारा अली खान तो बौखलाए ट्रोलर्स, कहा मुसलमान होकर…
सारा इन दिनों अपनी फिल्म ‘केदारनाथ’ की रिलीज का इंतजार कर रही हैं. इसी फिल्म से वो बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करेंगी. इस फिल्म के अलावा सारा, रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिम्बा’ पर काम कर रही हैं जिसमें वो रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी.