आखिर कौन हैं वीर साहू, जिनसे सपना चौधरी अगले महीने कर सकती हैं शादी
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर खूब चर्चा में बनी हुई है. अटकलों का बाजार गर्म है कि सपना अगले महीने सिंगर-एक्टर वीर साहू (Veer Sahu) संग शादी कर सकती हैं. जानें आखिर कौन हैं वीर साहू...
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर खूब चर्चा में बनी हुई है. अटकलों का बाजार गर्म है कि सपना अगले महीने सिंगर-एक्टर वीर साहू (Veer Sahu) संग शादी कर सकती हैं. खबरें तो यहां तक हैं कि दोनों ने गुपचुप तरीके से सगाई भी कर ली है. हालांकि इन खबरों में कितनी सच्चाई है, यह हम नहीं कह सकते, लेकिन जब से ये खबरें आना शुरू हुई हैं, सपना के फैंस को यह जानने की एक्साइटमेंट है कि आखिर वीर साहू हैं कौन ? सपना 'बिग बॉस' में आने की वजह से पूरे देश में पॉपुलर हो चुकी हैं. पहले सिर्फ इवेंट्स में परफॉर्म करने वाली सपना को 'बिग बॉस' के बाद हिंदी फिल्में भी मिलने लगी, लेकिन वीर साहू के बारे में लोग ज्यादा नहीं जानते.
सपना संग नाम जुड़ने के बाद अचानक लोग इंटरनेट पर वीर साहू को सर्च करने लगे हैं. लोग जानना चाहते हैं कि आखिर वह कौन है, जिस पर डांसिंग क्वीन सपना चौधरी का दिल आ गया है. आपको बता दें कि वीर साहू हरियाणा के हैं और मुख्य रूप से सिंगर हैं. कई सालों से वह अपने गानों से पंजाब के लोगों का मनोरंजन करते आ रहे हैं. उन्होंने कई लाइव परफॉर्मेंस भी दिए हैं और वह हरियाणा के लोगों के भी फेवरेट बन चुके हैं.
उनके पहले गाने 'थाडी बड्डी' ने धूम मचा दी थी. उसके बाद आए उनके गाने 'शिबा की रानी', 'खलनायक', 'लैंडलॉर्ड' भी काफी पॉपुलर हुए थे. उनके गानों पर लाखों व्यूज़ और लाइक आते हैं. वीर को हरियाणा का बब्बू मान कहा जाता है. वह अपने गाने में 'दारू' शब्द का इस्तेमाल कभी नहीं करते हैं. वीर जल्द पंजाबी फिल्म में भी नज़र आने वाले हैं.
देखें वीर साहू का गाना...
वीर इस बात का ध्यान रखते हैं कि उनके गाने की लिरिक्स में किसी भी गंदे शब्द का प्रयोग ना हो और यही बात उन्हें दूसरों से अलग बनाती है. वह हरियाणवी भाषा से उत्तर भारत में क्रांति लाना चाहते हैं और हरियाणा के टैलेंट को बढ़ावा भी देना चाहते हैं. उन्होंने गायक बनने के लिए MBBS की पढ़ाई भी बीच में ही छोड़ दी थी. किसानों के परिवार से ताल्लुक रखने वाले वीर के लिए म्यूजिक के क्षेत्र में करियर बनाना मुश्किल था क्योंकि उन्हें परिवार से सपोर्ट नहीं था.