सपना चौधरी के डांस के चर्चे पूरे देश में होते हैं. कई लोग उनके डांस के दीवाने हैं. अब एक बार फिर से उनके डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है पर इस बार यह वीडियो किसी इवेंट का नहीं बल्कि एक फिल्म का है. जी हां, अब सपना भोजपुरी फिल्मों में भी अपने डांस का जलवा बिखेर रही हैं. 'बैरी कंगना-2' नामक भोजपुरी फिल्म में सपना का एक आइटम सॉन्ग है. इस गीत का नाम है 'मेरे सामने आके'. 5 जुलाई को यह गाना रिलीज किया गया था और अभी तक लाखों लोग इस गाने के वीडियो को यूट्यूब पर देख चुके हैं.
इंदू सोनाली ने इस गीत के बोल लिखे हैं और श्याम देहाती-मधुकर आनंद ने इसका म्यूजिक दिया है. 'बैरी कंगना-2' में रवि किशन और काजल राघवानीन जैसे कलाकर अहम भूमिका में हैं. अशोक त्रिपाठी ने इस फिल्म का निर्देशन किया है.
आपको बता दें कि इससे पहले सपना ने बॉलीवुड फिल्म 'नानू की जानू' में भी एक आइटम नंबर किया था. इस गाने का नाम था 'तेरे ठुमके सपना चौधरी'. इस फिल्म में अभय देओल मुख्य भूमिका में नजर आए थे. सपना के डांस के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होते रहते हैं. 'बिग बॉस' के घर से निकलने के बाद सपना फैन्स के बीच और भी ज्यादा पॉपुलर हो गई हैं और उनके डांस को दर्शक काफी पसंद भी करते हैं. देसी अवतार के अलावा सपना आज कल कई दफा वेस्टर्न लुक में भी नजर आती हैं.













QuickLY