बॉलीवुड ही नहीं बल्कि साउथ के बॉक्स ऑफिस पर छाने को तैयार हैं सलमान खान, दबंग 3 से खेलने जा रहे हैं ये मास्टर स्ट्रोक

सलमान खान की फिल्म दबंग 3 साल के अंत में क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने जा रही हैं. सलमान अपनी इस फिल्म को हिंदी के साथ तमिल, तेलुगू और कन्नड़ में भी रिलीज होने जा रही है.

सलमान खान (Image Credit: Instagram)

फिल्म भारत (Bharat) के बाद सलमान खान (Salman Khan) इस साल फिल्म दबंग 3 (Dabangg 3) से भी अपना दबदबा बनाने को पूरी तरह तैयार हैं. सलमान खान की ये फिल्म साल के अंत में रिलीज होने जा रही हैं. लेकिन इस फिल्म से सलमान केवल हिंदी बेल्ट को नहीं बल्कि साउथ के सिनेमाघरों में भी धमाल मचाना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने खेला है एक मास्टर स्ट्रोक. दरअसल सलमान खान की ये फिल्म हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगू और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज होने जा रही हैं. इस बात की जानकारी खुद सलमान ने अपने सोशल मीडिया (Social Media) अकाउंट के जरिए दी है.

सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर डायरेक्टर प्रभुदेवा (Prabhu Deva) के साथ तस्वीर शेयर करते लिखा कि 20 दिसंबर को चुलबुल पांडे लौट रहा हैं. हिंदी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ में. यह भी पढ़े: बिग बॉस 13 के प्रोमो में सलमान खान बने स्टेशन मास्टर, इस बार के सीजन से जुड़ी बड़ी डिटेल भी आई सामने

आपको बता दे कि सलमान खान इन दिनों दबंग 3 की शूटिंग में पूरी तरह से बिजी हैं. इस समय वो जयपुर में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. कुछ दिन पहले सलमान ने इंस्टाग्राम पर 'दबंग 3' के सेट से एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह ब्लैक टी-शर्ट और मूछ वाले लुक में नजर आ रहे थे. उन्होंने कहा, "हैप्पी इंडीपेनडेंस डे. हैप्पी राखी और हैप्पी रेन इन ब्यूटीफुल जयपुर, राजस्थान."

'दबंग 3' के निर्देशक प्रभुदेवा हैं और सलमान खान और उनके भाई अरबाज खान इसके निर्माता हैं. इस फिल्म से अभिनेता-फिल्मकार महेश मांजरेकर की बेटी साई भी बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, साई इस फिल्म में सलमान खान के किरदार चुलबुल पांडे की प्रेमिका की भूमिका में नजर आएंगी.

Share Now

\