शाहरुख खान के जन्मदिन पर उमड़ा सलमान खान का प्यार, टीम 'दबंग 3' के साथ Video शेयर करके गाया बर्थडे सॉन्ग
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का 54वां जन्मदिन न सिर्फ उनके फैंस के लिए बल्कि सभी के लिए बेहद खास रहा. इस मौके पर उन्हें न सिर्फ भारत बल्कि विश्वभर से बधाई संदेश प्राप्त हुए. सलमान खान ने भी इस खास मौके पर उन्हें बेहद स्पेशल अंदाज में बधाई दी है.
Shah Rukh Khan 54th Birthday: शाहरुख खान का जन्मदिन उनके चाहनेवालों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होता. ये किंग खान के लिए लोगों का प्रेम और सम्मान ही है कि भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कोने-कोने से लोगों ने उन्हें बर्थडे विश किया. बॉलीवुड के तमाम बड़े-छोटे सितारों ने उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई संदेश भेजा. लेकिन इन सब में बॉलीवुड के भाईजान और शाहरुख के अजीज दोस्त सलमान खान का बर्थडे विश बेहद स्पेशल था. सलमान ने एक वीडियो जारी करके शाहरुख को बर्थडे विश किया. ये भी पढ़ें: शाहरुख खान के 54वें जन्मदिन पर जगमगा उठा बुर्ज खलीफा, बॉलीवुड के पहले ऐसे स्टार जिसे मिला ये सम्मान
सलमान ने इंस्टाग्राम पर अपनी 'दबंग 3' टीम के साथ एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो सोहेल खान, डेजी शाह, मनीष पॉल, सोनाक्षी सिन्हा, जैकलीन फर्नांडिज और अपने जीजा आयुष शर्मा के साथ शाहरुख के लिए बर्थडे सॉन्ग गाते हुए नजर आए.
वीडियो को शेयर करके सलमान ने लिखा, "हैप्पी बर्थडे खान साहब. हमारे इंडस्ट्री का किंग खान." ये भी पढ़ें: Photos: शाहरुख खान के 54वें जन्मदिन पर ‘मन्नत’ के बाहर उमड़ी फैंस की भीड़, एक्टर ने ऐसे मनाया बर्थडे
आपको बता दें कि शाहरुख खान को बर्थडे विश करने के लिए दुबई की बुर्ज खलीफा बिल्डिंग पर उनका नाम प्रकाशत किया गया और शानदार रौशनी की जगमगाहट के साथ उन्हें बधाई दी गई. शाहरुख ने मुंबई में मीडिया और फैंस के साथ मिलकर अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया.