सलमान खान और 'बिग बॉस सीजन 12' को लेकर फैंस के लिए आई ये खुशखबरी
सलमान खान (Photo Credits: Instagram)

कलर्स टीवी के सबसे पॉपुलर शो ‘बिग बॉस सीजन 12’ का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फैंस को ये बात जानकर राहत होगी कि इस साल भी सलमान खान 9वीं बार इस शो पर बतौर होस्ट नजर आएंगे. शो के मेकर्स को भले ही इसके लिए सलमान को मोटी रकम फीस के तौर पर क्यों न चुकानी पड़ें, उनके मन में एक बात तो तय है कि इस शो को सलमान ही होस्ट करेंगे.

हर साल अक्टूबर के महीने में शुरू होनेवाले इस शो को दर्शक इस बार और भी जल्दी देख सकेंगे. बताया जा रहा है कि इस साल 16 सितंबर से टीवी पर इस शो का प्रसारण शुरू कर दिया जाएगा. इसके लिए सलमान ने अपनी फिल्म के काम से समय निकालकर शो के लिए शूट करने का प्लान बनाया है. इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘भारत’ के काम में व्यस्त सलमान ‘बिग बॉस सीजन 12’ के प्रमोशनल वीडियो के लिए शूटिंग शुरू करेंगे.

डीएनए की खबर के अनुसार, सलमान आज मुंबई के महबूब स्टूडियो में इस शो के लिए 5 अलग-अलग प्रोमो वीडियो शूट करने जा रहे हैं. इन प्रोमो वीडियोज को एक के बाद करके रिलीज किया जाएगा.

बता दें कि फिल्म ‘भारत’ के अलावा सलमान सोनी टीवी के शो ‘दस का दम 3’ के लिए भी काम कर रहे हैं. ऐसे में ये बात साफ है कि बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक, सलमान के पास प्रोजेक्ट्स की भरमार है.