सलमान खान के फैंस के लिए बड़ी खबर, जन्मदिन पर भाईजान दे रहे हैं फैंस को खास तोहफा

सलमान खान आनेवाली 27 दिसंबर को 53 साल के हो जाएंगे, ऐसे में वो अपने चाहनेवालों को ये खास तोहफा देने जा रहे हैं

सलमान खान (Photo Credits: Instagram)

सलमान खान (Salman Khan) के फैंस के लिए उनका जन्मदिन किसी त्यौहार से कम नहीं होता. हर साल उनके चाहनेवाले उनके इस स्पेशल-डे का बेसब्री से इंतजार करते हैं. इधर सलमान भी अपने फैंस को निराश नहीं करते और अपने बर्थडे पर दर्शकों के लिए अपनी नई प्रोजेक्ट को घोषणा जरूर करते हैं. ऐसे में सलमान का ये जन्मदिन भी फैंस के लिए बेहद खास होगा क्योंकि इस दिन वो अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर अनाउंसमेंट कर सकते हैं.

इन दिनों फिल्म 'भारत' (Bharat) के काम में व्यस्त चल रहे सलमान को लेकर खबर आ रही है कि वो अपनी मच-अवैटेड फिल्म 'दबंग 3' (Dabangg 3) की घोषणा कर सकते हैं. इस फिल्म का पहला दो भाग दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर रहा और बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म ने खूब पैसे कमाए. अब कहा जा रहा है कि सलमान और देरी न करते हुए अपनी इस फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर सकते हैं.

इस फिल्म को लेकर अरबाज खान (Arbaaz Khan) ने मीडिया को बताया था कि फिल्म की कहानी की स्क्रिप्टिंग पूरी की जा चुकी है और 2019 में इसे लेकर घोषणा भी की जा सकती है.

इसी के साथ सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने भी अपनी इस फिल्म को लेकर बताया था कि फिल्म का काम जोरों पर चल रहा है और जल्द ही इसकी शूटिंग का काम भी शुरू किया जा सकता. आपको बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा (Prabhu Deva) करने जा रहे हैं.

इसी के साथ कयास लगाया जा रहा है कि अगर 'दबंग 3' की घोषणा नहीं की गई तो फिर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के साथ सलमान खान की अपकमिंग फिल्म को लेकर अनाउंसमेंट की जा सकती है. ये भी अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर ये दोनों भी अनाउंसमेंट नहीं किए गए तो फिर सलमान खान की फिल्म 'भारत' से उनका फर्स्ट पोस्टर जारी किया जा सकता है.

ऐसे में अब सलमान फैंस को क्या तोहफा देंगे ये तो देखने लायक होगा. ऐसे में अब फैंस भी दिल थामकर उनके जन्मदिन का इंतजार कर रहे हैं.

Share Now

\