सलमान खान बिना शादी के बनेंगे पिता, लेंगे सरोगेसी की मदद?
सलमान खान को लेकर एक बेहद अहम खबर मीडिया में सुनने को मिली है जिसे पढ़कर शायद आप इसपर यकीन न कर पाएं
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) की पर्सनल और प्रोफेशन लाइफ हमेशा से मीडिया में चर्चा का विषय रही है. इन दिनों अपनी फिल्म 'भारत' (Bharat) और 'दबंग 3' (Dabangg 3) को लेकर व्यस्त चल रहे सलमान की निजी जिंदगी से जुड़ा एक सवाल अब मीडिया में छाया हुआ है. खबर है कि सलमान ने भले ही शादी न की हो लेकिन वो पिता बनने की मंशा जरूर रखते हैं और इसके लिए प्लानिंग भी कर रहे हैं.
53 साल के सलमान ने अब तक शादी नहीं की. उनकी जिंदगी में लव और ब्रेकअप का सिलसिला तो जारी रहा लेकिन शादी तक बात नहीं पहुंच पाई. खुद सलमान भी अपनी शादी के सवाल को मीडिया में टालते आए हैं. अब मीडिया में आई ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान ने सरोगेसी (Surrogacy) के जरिए पिता बनने का फैसला किया है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि सलमान ने सरोगेसी का विकल्प चुना है. ये बात तो सभी को पता है कि उन्हें बच्चों से कितना लगाव है. बच्चों के साथ वक्त बिताने का कोई मौका वो नहीं गंवाते.
इसी के साथ वो अपने भांजे आहिल शर्मा के भी काफी करीब हैं. आहिल सलमान की बहन अर्पिता खान शर्मा और जीजा आयुष शर्मा के बेटे हैं. सलमान अक्सर अपने फैंस को सरप्राइज करते आए हैं और ये खबर पढ़कर वाकई उनके चाहनेवाले सरप्राइज्ड और हैरान जरूर हो जाएंगे.