सलमान खान के घर से आई बड़ी खुशखबरी, बहन अर्पिता फिर बनने वाली हैं मां

सलमान खान और उनके फैंस के लिए ये खबर बेहद खास है. सलमान के परिवार में एक बार फिर जल्द ही बच्चे की किलकारियां गूंजने वाली हैं क्योंकि उनकी बहन अर्पिता खान शर्मा गर्भवती हैं. लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का खुलासा किया गया है.

सलमान खान, अर्पिता खान शर्मा और आहिल (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) के फैंस के लिए ये खबर बेहद स्पेशल है. उनके परिवार में एक बार फिर जल्द ही बच्चे की किलकारियां गूंजने वाली हैं. सलमान की छोटी बहन अर्पिता खान शर्मा (Arpita Khan Sharma) प्रेग्नेंट (pregnant) हैं. अर्पिता और आयुष शर्मा (Aayush Sharma) जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं और ऐसे में उनके खानदान में खुशी का माहोल है.

मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, अर्पिता दूसरी बार मां बनने वाली हैं और ऐसे में पति आयुष शर्मा बेहद खुश हैं. सलमान अपने भांजे आहिल शर्मा (Ahil Sharma) के कितना करीब हैं ये तो सभी जानते हैं और ऐसे में अब वो एक बार फिर मामू बनने जा रहे हैं.

गौरतलब है कि अर्पिता और आयुष ने साल 2014 में एक दूसरे से शादी की थी. शादी के 2 साल बाद मार्च, 2016 में अर्पिता ने बेटे आहिल को जन्म दिया. अब शादी के 4 साल बाद अर्पिता अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने जा रही हैं.

सलमान खान और आहिल शर्मा (Photo Credits: Instagram)

सलमान खान को बच्चों से बेहद लगाव रहा है. उनके सोशल मीडिया पोस्ट्स में वो अक्सर अपने भांजे और परिवार के छोटे सदस्यों के साथ मस्ती करते हुए नजर आते हैं. एक तरफ उनकी फिल्म 'भारत (Bharat) को बॉक्स ऑफिस पर मिली बड़ी सफलता और वहीं दूसरी ओर उनकी बहन अर्पिता ने भी उन्हें ये खास खुशखबरी दी है.

ऐसे में सलमान के लिए ये समय खुशियों से भरा हुआ है. बता दें कि आयुष शर्मा को बॉलीवुड में डेब्यू करने में सलमान ने काफी मदद की. आयुष ने मीडिया से कहा था कि फिल्मों को लेकर सलमान ने उन्हें काफी सपोर्ट और मोटीवेट किया. उनके लिए ये सब आसन नहीं था लेकिन भाईजान ने उन्हें हर वक्त मदद किया.

Share Now

\