पिता सलीम खान संग रफी के गाने ‘सुहानी रात’ को गुनगुनाते दिखाई दिए सलमान खान, लोगों ने की जमकर तारीफ
सलमान खान ने अब अपने पिता सलीम खान के साथ गाना गाते हुए वीडियो को शेयर किया है. जिसमें सलीम खान लेजेंडरी सिंगर मोहम्मद रफी के मशहूर गाने सुहानी रात ढल चुकी को गा रहे हैं. जबकि सलमान भी उनका साथ दे रहे हैं.
अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव हो गए हैं. सलमान खान आए दिन अपने डेली रूटीन को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं. फिर चाहे घर में कोई मस्ती चल रही हो या जिम (Gym) में पसीना बहाना सलमान इन दिनों हर वीडियो को शेयर कर अपने फैंस को चर्चा का करने का मौका दे रहे हैं. ऐसे में अब सलमान ने पिता सलीम खान (Salim Khan) के साथ बिताए पल को साझा किया. जिसमें सलीम खान लेजेंडरी सिंगर मोहम्मद रफी (Mohammed Rafi) के मशहूर गाने सुहानी रात ढल चुकी को गा रहे हैं. जबकि सलमान भी उनका साथ दे रहे हैं.
इस वीडियो को सलमान ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया हैं. जिसके साथ सलमान ने लिखा “हमारे परिवार के सुल्तान, टाइगर और भारत गाना गाते हुए.”
सलमान की तरफ से शेयर किए गए इस वीडियो को अब लोगों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही हैं. हर कोई पिता और बेटे की बॉन्डिंग की जमकर सराहना कर रहा है.
वैसे आपको बता दे कि कुछ दिन पहले ही सलमान खान ने एक बाद एक कई वीडियो शेयर किए थे. कहीं वो पूल में बैक फ्लिप करते दिखाई दिए तो कहीं वो घोड़े के साथ रेस लगाते हुए. तो कभी जिम में वर्कआउट करते हुए. सलमान के इन वीडियोज को देख फैंस भी काफी उत्साहित हो गए. 53 साल की उम्र में भी अपने सुपरस्टार को ऐसे फिट देखकर लोग उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए.