सलमान खान की भांजी आयत का आज घर में होगा ग्रैंड वेलकम, अर्पिता खान शर्मा को अस्पताल से मिली छुट्टी, देखें क्यूट Photos
सलमान खान ने जहां 27 दिसंबर को अपना 54वां जन्मदिन मनाया वहीं उस दिन उनकी बहन अर्पिता खान शर्मा ने बेटी को जन्म दिया. इस खबर से पूरे खान और शर्मा परिवार में खुशी की लहर है. आज अर्पिता को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और ऐसे में परिवार में आज बेबी का ग्रैंड वेलकम होगा.
Arpita Khan Sharma Daughter Ayat Sharma Photos: सलमान खान (Salman Khan) के परिवार में साल के इस अंतिम दिन पर बेहद शुभ कदम दस्तक देने जा रहे हैं. 27 दिसंबर को जहां उन्होंने अपना 54वां जन्मदिन मनाया वहीं उसी दिन उनकी बहन अर्पिता खान शर्मा ने बेबी गर्ल को जन्म दिया. इस खबर से सलमान और उनके परिवार की खुशी भी यकीनन दोगुना हो गई. अर्पिता को अस्पताल (Hospital) से छुट्टी दे दी गई है और ऐसे में वो बेबी आयत शर्मा को लेकर आज अपने घर पहुंचेंगी.
अर्पिता मुंबई के हिंदुजा अस्पताल (Hinduja Hospital) में भर्ती थी जहां उन्होंने बेबी आयत को जन्म दिया. अर्पिता के नन्हें बेटे आहिल शर्मा (Ahil Sharma) और साथ ही उनके हस्बैंड आयुष शर्मा (Aayush Sharma) उन्हें लेने अस्पताल पहुंचे. ये भी पढ़ें: सलमान खान की भांजी आयत की पहली झलक आई सामने, आयुष शर्मा ने शेयर की क्यूट फोटोज
मीडिया में आई लेटेस्ट फोटोज में देखा गया कि अर्पिता को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद ये सभी घर जा रहे हैं. यहां इन्होंने बेबी आयत के साथ मीडिया के लिए पोज किया जिसके बाद वो अपनी गाड़ी की तरफ चल पड़े.
आपको बता दें कि बेबी आयत के जन्म को लेकर उनके मामा सलमान खान ने एक ट्वीट करके बताता था कि उन्हें अपनी जिंदगी का सबसे बढ़िया तोहफा मिला है. इसके लिए उन्होंने अर्पिता और आयुष का शुक्रियादा भी किया था.