सलमान खान ने इतने वजनदार शख्स को उठाया कंधे पर, Video में दिखा हैरतंगेज कारनामा
सलमान खान ने अब्दुल्लाह खान ने नामके इस फिटनेस ट्रेनर को अपने कंधे पर उठाकर उनके साथ अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. वीडियो में सलमान कह रहे हैं कि ये मेरा भतीजा है और वो बेहद स्ट्रॉन्ग है. सोशल मीडिया उनका ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों फिल्म 'भारत' (Bharat) की सफलता के बाद अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. बीते दिनों उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वो स्विमिंग पूल में बेक फ्लिप मारकर डाइव करते हुए नजर आए थे. इसके बाद अब उन्होंने इंटरनेट पर एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें वो एक वजनदार शख्स को अपने कंधे पर उठाए हुए नजर आए.
सलमान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो एक हट्टे कट्टे व्यक्ति को अपने कन्धों पर उठाए हुए नजर आए. वीडियो पोस्ट करके सलमान ने कहा, "में मेरा भतीजा है. मैं बीइंग स्ट्रॉन्ग हूं और ये रियल स्ट्रॉन्ग है."
ये भी पढ़ें: सलमान खान ने स्विमिंग पूल में किया ऐसा स्टंट, इंटरनेट पर धूम मचा रहा है ये वीडियो
गौरतलब है कि वीडियो में सलमान जहां ब्लैक टी-शर्ट पहने हुए थे वहीं उन्होंने पुलिस की खाकी पैंट पहनी थी और साथ ही उनके कमर में बंदूक भी देखा गया. कयास लगाया जा रहा है कि ये वीडियो 'दबंग 3' (Dabangg 3) की शूटिंग के दौरान का है. सलमान के इस वीडियो पर उनके फैंस कमेंट करके उनके फिटनेस की तारीफ कर रहे हैं.
इसके अलावा सलमान ने एक और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है जिसमें वो अपने भांजे आहिल शर्मा (Ahil Sharma)के साथ मस्ती करते हुए नजर आए. ये तो सभी जानते हैं कि सलमान अपने परिवार और खासकर बच्चों के कितने करीब हैं. ऐसे में उन्हें जब भी काम से फुर्सत मिलती है, वो इनके साथ ही वक्त बिताते हैं.