ईद के दिन रिलीज होगी सलमान खान की ये फिल्म, इन कारणों से मचाएगी बॉक्स ऑफिस पर धूम, देखें video

सलमान खान की कंट्रोवर्शियल फिल्म 'भारत' का टीजर रिलीज हो चुका है. फिल्म शूटिंग से पहले ही सुर्खियों में बनी हुई है. सलमान खान के अपोजिट फिल्म में कटरीना कैफ दिखाई देंगी. आपको बता दें कटरीना से पहले भारत में प्रियंका चोपड़ा थीं लेकिन अपनी शादी की वजह से उन्होंने फिल्म छोड़ दी...

सलमान खान, कटरीना कैफ, (Photo credit: Facebook)

सलमान खान (Salman Khan) की कंट्रोवर्शियल फिल्म 'भारत' (Bharat) का टीजर रिलीज हो चुका है. फिल्म शूटिंग से पहले ही सुर्खियों में बनी हुई है. सलमान खान के अपोजिट फिल्म में कटरीना कैफ (Katrina Kaif) दिखाई देंगी. आपको बता दें कटरीना से पहले भारत में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) थीं लेकिन अपनी शादी की वजह से उन्होंने फिल्म छोड़ दी. इसके अलावा फिल्म में दिशा पाटनी (Disha Patani), सुनील ग्रोवर (Sunil Grover), तबू (Tabu) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) जैसे मशहूर कलाकार दिखाई देंगे.

फिल्म की कहानी आजादी से लेकर साल 2010 तक की है. 'भारत' कोरियन फिल्म 'द ओड टू माई फादर' (Ode to My Father) का ऑफिशियल रीमेक है. फिल्म की कहानी देश भक्ति से जुड़ी हुई है जो दर्शकों को काफी पसंद आएगी. फिल्म के डायरेक्टर अतुल अग्निहोत्री ने फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया है.

भारत फिल्म को लेकर सलमान के फैन्स बहुत उत्साहित है. फिल्म को माल्टा (Malta), जोधपुर (Jodhpur), अबू धाबी (Abu Dhabi) और मुबंई (Mumbai) के खूबसूरत लोकेशंस पर शूट किया गया है. फिल्म में सलमान 5 अलग-अलग अवतारों में दिखाई देंगे. भारत' में सलमान खान धमाकेदार डायलॉग बोलते हुए नजर आएंग. इस फिल्म का एक डायलॉग लीक भी हो गया है जिसमें सलमान बोलते हुए नजर आ रहे हैं कि- जानते हो मेरे मां बाबा ने मेरा नाम भारत क्यों रखा था?

आपको बता दें यह फिल्म 2019 में ईद के मौके पर रिलीज होगी. टीजर की एक झलक से मालूम पड़ता है कि फिल्म बहुत ही धमाकेदार है. फिल्म में अपना लुक बदलने के लिए सलमान ने बहुत मेहनत की है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि सलमान खान की मेहनत कितना रंग लाती है?

Share Now

\