सलमान खान (Salman Khan) की पिछली फिल्म 'रेस 3' (Race 3) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. लेकिन 'रेस 3' से पहले 2017 में ईद के मौके पर रिलीज गई उनकी फिल्म 'ट्यूबलाइट' (Tubelight) को फैंस और बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी हासिल नहीं हुई. फिल्म 'ट्यूबलाइट' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई और इसका काफी खामियाजा सलमान खान को भुगतना पड़ा.
अब 'ट्यूबलाइट' की असफलता को लेकर सलमान ने चुप्पी तोड़ते हुए अपना रिएक्शन दिया है. सलमान ने एक समाचार पत्र से बात करते हुए कहा, "फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के बाद हमें लगा था कि हमारी फिल्म 'ट्यूबलाइट' एक खूबसूरत फिल्म के रूप में दर्शकों को पसंद आएगी. लेकिन ईद (Eid) रिलीज के लिए लोग कुछ मजेदार देखना चाहते थे. 'ट्यूबलाइट' देखकर सभी लोग रो रहे थे. उनका रिएक्शन ऐसा था कि 'ये क्या है. ईद खराब कर दिया.' सब लोग मनानों डिप्रेशन में चले गए थे."
सलमान ने कहा कि ये फिल्म थिएटरों में दर्शकों को खींच लाने में नाकामयाब रही. जब ये टीवी पर आई तो लोगों का रिएक्शन था कि ये फ्लॉप क्यों हुई? इस फिल्म ने डोमेस्टिक मार्किट में भी 110 करोड़ की कमाई की थी. तो मेरी फ्लॉप फिल्मों भी आमदनी करती हैं. बहुतों की फिल्में उतनी भी नहीं चलती है लेकिन मैं खुश हूं कि मुझे सभी का इतना प्यार मिलता है."
बात करें सलमान के आगामी प्रोजेक्ट्स की तो हाल ही में उन्होंने फिल्म 'भारत' की शूटिंग पूरी की. इसके बाद अब वो अपनी फिल्म 'दबंग 3' के काम पर लग गए हैं.