बहन अर्पिता खान के गणपति विसर्जन में सलमान खान ने किया क्रेजी डांस, वीडियो देख हंस पड़ेंगे आप
गणेश विसर्जन के दौरान ब्लू शर्ट और जींस में झूमते सलमान अपने कान बंदकर नाच रहे थे. तो वहीं उनके साथ एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और डेजी शाह भी थिरकती दिखाई दी.
मुंबई (Mumbai) में हो रही झमाझम बारिश के बीच कल डेढ़ दिन के बाप्पा का बड़े ही धूमधाम के साथ विसर्जन (Ganesh Visarjan) किया गया. ऐसे में सलमान खान (Salman Khan) की बहन अर्पिता खान (Arpita Khan Sharma) के घर आए गणपति बाप्पा को भी कल ढोल नगाड़ो की धूम के बीच विसर्जित किया गया. इस दौरान दबंग सलमान का बेबाक अंदाज देखने को मिला. बाप्पा को विदा करते वक्त सलमान ने जमकर डांस किया. ढोल ताशो की धुन पर थिरकते सलमान का ये रूप देखना वाकई मजेदार था. क्योंकि हमेशा की तरह दिल खोलकर नाच रहे थे.
ब्लू शर्ट और जींस में झूमते सलमान अपने कान बंदकर नाच रहे थे. तो वहीं उनके साथ एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) और डेजी शाह (Daisy Shah) भी थिरकती दिखाई दी. आप भी देखिए सलमान का ये बेबाक अंदाज.
तो वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में सलमान अकेले ही थिरकते दिखाई दिए.
अर्पिता खान के गणपति विसर्जन के दौरान खान परिवार के अलावा, सोनाक्षी सिन्हा, डीनो मोरया, नेहा धूपिया और अंगद बेदी पहुंचे थे. आपको बता दे कि अर्पिता की शादी से पहले गणपति बाप्पा का आगमन सलमान खान के गेल्क्सी अपार्टमेंट में ही होता था. लेकिन शादी के बाद अर्पिता अपने बांद्रा स्थित घर पर बाप्पा की स्थापना करने लगी.