सलमान खान 'दबंग 3' में करेंगे पोल डांस? इस वायरल Video को देखकर फैंस भी हुए लोटपोट
फिल्म 'दबंग 3' के सेट से सलमान खान का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चक्कर लगा रहा अहि. इस वीडियो में सलमान एक्शन सीन शूट करते दिखे और साथ ही अपने मस्तीभरे अंदाज में पोल डांस करते हुए भी नजर आ रहे हैं. उनके इस वीडियो के वायरल होने के बाद फैंस इस बात को लेकर कयास लगा रहे हैं कि क्या फिल्म में सलमान का पोल डांस भी दिखाया जाएगा?
सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी आनेवाली फिल्म 'दबंग 3' (Dabangg 3) को लेकर काफी व्यस्त चल रहे हैं. सोशल मीडिया पर अब सलमान का एक वीडियो वायरल (viral) हुआ है जिसमें वो फाइट करते हुए नजर आ रहे हैं. चुलबुल पांडे (Chulbul Pandey) के अंदाज में सलमान इस वीडियो में पोल डांस करते हुए भी नजर आए. वीडियो को देखने के बाद लोग इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि क्या फिल्म में सलमान का पोल डांस भी दिखाया जाएगा?
हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि ये वीडियो 'दबंग 3' की शूटिंग का है या नहीं. लेकिन सोशल मीडिया पर इस वीडियो को 'दबंग 3' का बताकर शेयर किया जा रहा है.
फिल्म के लिए सलमान ने इंदौर, जयपुर समेत देश के कई जगहों पर शूटिंग की. इस फिल्म में एक अबर फिर वो सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा कर रहे हैं.
सलमान खान की इस फिल्म को लेकर हाल ही में घोषणा करते बताया गया कि ये फिल्म 20 दिसंबर, 2019 को रिलीज होगी.