सैफ अली खान ने शेयर की अपनी #MeToo स्टोरी, कहा- वो याद करके आज भी आता है गुस्सा

'मी टू कैंपेन' के तहत सैफ अली खान ने भी अब अपनी आपबीति सुनाते हुए ये खुलासा किया है

सैफ अली खान (Photo Credits: Instagram)

सैफ अली खान ने मीडिया के साथ अपनी 'मी टू' स्टोरी को शेयर किया है. सैफ ने बताया कि उन्हें भी इंडस्ट्री में कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. उन्होंने रिवील किया कि ये बात 25 साल पहले की है लेकिन आज भी उसके बारे में सोचकर उन्हें गुस्सा आता है. सैफ ने इस बात को साफ किया कि उन्हें शारीरिक तो नहीं लेकिन मानसिक रूप से काफी हद तक शोषण का शिकार होना पड़ा था.

डीएनए से हुई खास बातचीत में उन्होंने कहा, "मुझे अपने करियर में बहुत परेशान किया गया था. सेक्शुअली नहीं, लेकिन 25 साल पहले मुझे काफी प्रताड़ित किया गया था और आज भी मुझे उसपर गुस्सा आता है."

उन्होंने कहा, "ज्यादातर लोग दूसरों की तकलीफों को नहीं समझते हैं. औरों की तकलीफों को समझ पाना बेहद मुश्किल है. मुझे उसके बारे में बात नहीं करना है कि आज मैं उतना इम्पोर्टेन्ट नहीं हूं. आज भी जब मैं सोचता हूं कि मेरे साथ क्या हुआ था तो मुझे गुस्सा आता है. आज हमें महिलाओं का ध्यान रखना है."

सैफ ने ये भी कहा कि महिलाओं के साथ गलत हरकत करने वालों को कड़ी सजा दी जानी चाहिए. "लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है और उन्हें न्याय चाहिए. जो भी हो रहा है ये अच्छा है और इससे पता चलता है कि अब कुछ होगा. जिन लोगों ने महिलाओं का यौन उत्पीड़न किया है अब उन्हें भरपाई करनी होगी."

 

Share Now

\