तीसरे दिन भी दिखा प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो का धमाका, 100 करोड़ क्लब में शामिल होने को तैयार

तरण ने ट्वीट करके बताया कि प्रभास और श्रद्धा कपूर स्टारर इस फिल्म का हिंदी वर्जन भी बॉक्स ऑफिस पर छाया हुआ है. फिल्म ने तीसरे दिन 30 करोड़ की कमाई की हैं.

फिल्म 'साहो' का पोस्टर (Photo Credits: Facebook)

प्रभास (Prabhas) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म साहो (Saaho) का धमाका बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर जमकर बोल रहा है. क्रिटिक्स से मिले मिक्स रिव्यू के बाद भी दर्शकों को ये फिल्म बेहद पसंद आ रही है. दर्शकों के इसी प्यार के चलते फिल्म का हिंदी वर्जन अब 100 करोड़ क्लब (100 Crore Club) में शामिल होने को तैयार है. क्योंकि फिल्म ने महज तीन दिन में 79 करोड़ की कमाई कर ली है. ऐसे में माना जा रहा है अगले 1 या 2 दिन में ये फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने साहो के तीसरे दिन की कमाई को सामने लाया है. तरण ने ट्वीट करके बताया कि प्रभास और श्रद्धा कपूर स्टारर इस फिल्म का हिंदी वर्जन भी बॉक्स ऑफिस पर छाया हुआ है. फिल्म ने तीसरे दिन 30 करोड़ की कमाई की हैं. जिसके बाद फिल्म का कुल बिजनेस 79 करोड़ के पार चला गया हैं.

यह भी पढ़े: TamilRockers पर लीक हुई प्रभास-श्रद्धा कपूर की फिल्म 'साहो', ऐसे हो रही है फ्री डाउनलोड.

इस फिल्म में प्रभास और श्रद्धा के साथ जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, मंदिरा बेदी, महेश मांजरेकर और नील नितिन मुकेश ने भी कम किया है. फिल्म में इतनी बड़ी स्टार कास्ट होने के बाद भी उनका भरपूर इस्तेमाल नहीं किया गया.  श्रद्धा कपूर और प्रभास की इस फिल्म में एक्शन तो भरपूर है लेकिन फिल्म की कहानी वो वो दम नहीं. इसकी कहानी एक साथ कई लेवल पर चलती है जिसे देखते-देखते आप एक बार के लिए उलझा हुआ महसूस भी कर सकते हैं. एक्शन के मामले में फिल्म के कास्ट ने बढ़िया काम किया है लेकिन इसकी उलझी और बेजान कहानी ने पूरा मजा किरकिरा कर दिया. लेटेस्टली हिंदी ने इस फिल्म को ढाई स्टार दिए हैं.

Share Now

\