Salman Khan बनकर आशिकी करने चले भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे की हो गई पिटाई, यूट्यूब पर जमकर वायरल हो रहा है गाना
रितेश पांडे का एक और गाना तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें रितेश आशिक के किरदार में नजर आ रहे हैं. दरअसल सलमान खान आया नाम का ये गाना बेहद ही एंटरटेनिंग है, जो 2 सितंबर को यूट्यूब पर रिलीज हुआ था.
भोजपुरी इंडस्ट्री के मशहूर गायक रितेश पांडे (Ritesh Pandey) अपनी आवाज के साथ साथ अपनी एक्टिंग से भी फैंस का दिल जीत लेते हैं. रितेश का दम फिल्मों के साथ गानों में भी खूब देखने को मिलता है. उनके गाने आए दिन चर्चा में छाए रहते हैं. ऐसे में रितेश पांडे का एक और गाना तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें रितेश आशिक के किरदार में नजर आ रहे हैं. दरअसल सलमान खान आया नाम का ये गाना बेहद ही एंटरटेनिंग है, जो 2 सितंबर को यूट्यूब पर रिलीज हुआ था.
इस गाने के वीडियो में रितेश अपनी महबूबा के घर जाकर आशिकी दिखाने का दम भरते हैं जबकि वहीं उनकी महबूबा उन्हें ऐसा करने से रोकती है. लेकिन सलमान खान स्टाइल में जब वह महबूबा है घर पहुंचते हैं तो महबूबा के पिता और भाई मिलकर उनकी धुलाई कर देते हैं. रितेश का यह गाना बेहद ही फनी है. यही कारण है कि यूट्यूब पर रिलीज होते हैं यह तेजी से वायरल हो चुका है. आप भी देखिए रितेश पांडे का सलमान खान आया है यह गाना.
इस गाने को रितेश और नेहा राज ने मिलकर गाया है. जबकि लिरिक्स विशाल भारती के हैं. म्यूजिक छोटू रावत ने दिया है.