Case Toh Banta Hai: कॉमेडी शो का ट्रेलर हुआ रिलीज, Karan Johar-Kareena Kapoor और अन्य सितारे होंगे शो का हिस्सा

हंसने के लिए हो जाइए तैयार क्योंकि अमेजॉन मिनीटीवी ने कॉमेडी शो 'केस तो बनता है' का मजेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है. बनिजय एशिया द्वारा निर्मित, यह अपनी तरह का अनोखा वीकली कॉमेडी शो है, जिसमें रितेश देशमुख, वरुण शर्मा और कुशा कपिला हैं.

अमोजॉन मिनी टीवी (Photo Credits: Twitter)

हंसने के लिए हो जाइए तैयार क्योंकि अमेजॉन मिनीटीवी ने कॉमेडी शो 'केस तो बनता है' का मजेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है.बनिजय एशिया द्वारा निर्मित, यह अपनी तरह का अनोखा वीकली कॉमेडी शो है, जिसमें रितेश देशमुख, वरुण शर्मा और कुशा कपिला हैं. यह शो भारत का पहला कोर्ट कॉमेडी शो है, जहां रितेश और वरुण सरकारी वकील और डिफेंस लॉयर के किरदार में नजर आएंगे. जबकि कुशा जज की भूमिका में हैं.

ट्रेलर की शुरुआत में रितेश देशमुख सीरियस लुक के साथ कहते हैं, कानून से बढ़कर कोई नहीं होता. यहां रिश्ते, यारी, दोस्ती नहीं चलेगी. आरोप, सबूत और गवाहों के दम पर फैसले सुनाए जाएंगे. इस कोर्ट में तारीख पर तारीख नहीं मिलेगी. इसके बाद मानों सन्नाटा छा जाता है और सारे सहमें हुए एक्टर कहने लग जाते हैं कि यह बेबुनियाद केस है. आखिर में रितेश रिवील करते हैं कि यहां मिलेगी ढेर सारी हंसी.

ट्रेलर में दिखाया गया है कि रितेश, वरुण और कुशा देश की सबसे चहेती शख्सियतों के मामलों से कैसे निपटते हैं, जिनमें वरुण धवन, करीना कपूर खान, करण जौहर, सारा अली खान, अनिल कपूर, रोहित शेट्टी और बादशाह शामिल हैं.

केस तो बनता है विभिन्न स्वरूपों का एक संयोजन है जिसमें हल्के-फुल्के रोस्ट, टॉक शो और स्केच शामिल हैं. यह 29 जुलाई को अमेजॉन मिनीटीवी पर - इसके शॉपिंग ऐप और फायर टीवी पर मुफ्त में प्रीमियर होगा.

Share Now

\