साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) की फिल्म 'बागी 3' (Baaghi 3) को लेकर एक बड़ी खबर मीडिया में आई है. फिल्म में जहां टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) लीड रोल में हैं वहीं अब रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) भी इस फिल्म की कास्ट से जुड़ गए हैं. अहमद खान (Ahmed Khan) द्वारा निर्देशित की जा रही 'बागी 3' को लेकर कुछ ही समय पहले घोषणा की गई थी.
अब इस फिल्म में रितेश देशमुख के एंट्री खबर सामने आई है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने ने ट्विटर पर इस फिल्म को लेकर जानकारी को शेयर करते हुए लिखा, "रितेश देशमुख 'बागी 3' से जुड़ गए हैं. फिल्म में टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर भी हैं. अहमद खान का निर्देशन. बागी 3 रितेश और निर्माता साजिद नाडियाडवाला कीछठवीं फिल्म है."
IT'S OFFICIAL... Riteish Deshmukh joins #Baaghi3... Stars Tiger Shroff and Shraddha Kapoor... Directed by Ahmed Khan... #Baaghi3 is Riteish's sixth film with producer Sajid Nadiadwala.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 12, 2019
गौरतलब है कि 'बागी' (Baaghi) सीरीज अपने एक्शन पैक्ड सीन्स के लिए मशहूर हैं. फिल्म की कहानी लव स्टोरी पर आधारित रही है जिसमें टाइगर श्रॉफ का दमदार एक्शन भी देखने को मिला है. वहीं दूसरी तरफ रितेश देशमुख फिल्मों में अपने कॉमिक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में अब इस फिल्म में रितेश किस प्रकार का किरदार निभाएंगे. इसे लेकर जानकारी अभी सामने नहीं आई है.
बता दें कि इस फिल्म के अलावा रितेश 'हाउसफुल 4 में नजर आएंगे. इसी के साथ वो फिल्म 'मरजावां' में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आएंगे. ये फिल्म 5 मार्च, 2020 को रिलीज होगी.