रिलायंस एंटरटेनमेंट ने भारत में 'ग्रीन बुक' को दोबारा किया रिलीज, इसे मिल चुका है बेस्ट फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड

91वें एकेडमी अवॉर्ड (Oscar 2019) में बेस्ट फिल्म का ऑस्कर पुरस्कार जीत चुकी अमेरिकन फिल्म 'ग्रीन बुक' को पूरे भारत में रिलायंस एंटरटेनमेंट ने एक बार फिर से रिलीज किया.

रिलायंस एंटरटेनमेंट ने भारत में 'ग्रीन बुक' को दोबारा किया रिलीज (Photo Credit: IANS)

91वें एकेडमी अवॉर्ड (Oscar 2019) में बेस्ट फिल्म (Best Film) का ऑस्कर पुरस्कार (Oscar Award) जीत चुकी अमेरिकन फिल्म (American Film) 'ग्रीन बुक' (Green Book) को पूरे भारत में रिलायंस एंटरटेनमेंट (Reliance Entertainment) ने एक बार फिर से रिलीज किया. रिलायंस एंटरटनेमेंट के ग्रुप सीईओ शिबाशीष सरकार ने एक बयान में कहा कि हम सिनेमाघरों (Cinema Hall)  में 'ग्रीन बुक' को फिर से लाने को लेकर उत्साहित हैं. यह हम सबके लिए गर्व का पल है.

अनिल डी. अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस एंटरटेनमेंट, स्टीवन स्पीलबर्ग और पार्टिसिपेंट मीडिया के संयुक्त उद्यम इस फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता (मेहर्शाला अली) और सर्वश्रेष्ठ मूल पटकथा के लिए भी अवार्ड जीता है। इसका निर्देशन पीटर फेरेली ने किया है. यह भी पढ़ें: जोनस ब्रदर्स के गाने Sucker में दिखा प्रियंका चोपड़ा का हॉट अवतार, देखें वीडियो

बता दें कि साल 2019 के एकेडमी अवॉर्ड में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड जीतने के साथ-साथ इस फिल्म में बेस्ट सपोर्टिंग रोल के लिए महेरशाला अली को इस साल का ऑस्कर मिला है. इस फिल्म में विगो मोरटेंसन, महेरशाला अली और लिंडा कार्डेलिनी ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं. यह फिल्म 21 नवंबर 2018 को रिलीज हुई थी और अब रिलायंस एंटरटेनमेंट ने दोबारा भारत में इस फिल्म को रिलीज किया है.

Share Now

\