Rekha Bhardwaj Stops Singing During Concert: रेखा भारद्वाज ने कॉन्सर्ट के दौरान पटाखों की आवाज पर भी नहीं खोया आपा, शांत स्वभाव की हो रही तारीफ (Watch Video)
मशहूर गायिका रेखा भारद्वाज का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वे भोपाल के एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान मंच पर गाना गा रही थीं.
Rekha Bhardwaj Stops Singing During Concert: मशहूर गायिका रेखा भारद्वाज का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वे भोपाल के एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान मंच पर गाना गा रही थीं. तभी आसपास लगातार पटाखों की आवाज आने लगती है, जिससे माहौल कुछ क्षणों के लिए बाधित हो जाता है.हालांकि, रेखा भारद्वाज ने इस शोर-शराबे के बीच अपनी परफॉर्मेंस रोक दी, लेकिन जिस तरीके से उन्होंने स्थिति को संभाला, वह वाकई सराहनीय है. उन्होंने न तो गुस्सा जाहिर किया और न ही किसी को दोषी ठहराया. बल्कि उन्होंने बेहद शालीनता और मधुरता से कहा कि, “ये पटाखों की आवाज से जो लोग सो रहे होंगे, उन्हें डिस्टर्ब हो रहा होगा.”
उनका यह संयमित और गरिमामयी व्यवहार सोशल मीडिया पर जमकर तारीफें बटोर रहा है. लोग उन्हें ‘लीजेंड फॉर अ रीजन’ बता रहे हैं और उनकी शांतचित्तता की मिसाल दे रहे हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है और हजारों लोग इसे देख चुके हैं. कमेंट्स में फैंस उनके व्यवहार की तारीफ करते नहीं थक रहे.
रेखा भारद्वाज का वायरल वीडियो:
रेखा भारद्वाज का यह अंदाज फिर से यह साबित करता है कि एक सच्चा कलाकार वही होता है, जो मंच पर और मंच के बाहर भी अपने स्वभाव से लोगों का दिल जीत ले.